63 साल के सनी देओल बॉक्स ऑफिस पर गदर मचाये हुए हैं. कई साल बाद आखिरकार उनको एक बड़े ब्लॉकबस्टर फिल्म मिल गई. जो अब हर रोज एक नया रिकॉर्ड बनाती जा रही है. फिल्म करीब 20 दिनों बाद भी बॉक्स ऑफिस पर धमाल ,मचाती नजर आ रही. अब तो सनी देओल का हथोड़ा केजीएफ वाले रॉकी भाई पर भी भारी पड़ गया है. आइये आपको बताते हैं आखिर फिल्म ने अब तक कितनी कमाई कर ली है.
Gadar 2 vs KGF 2 बॉक्स ऑफिस?
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म गदर 2 की बम्पर कमाई जारी है. 11 अगस्त को रिलीज हुई फिल्म को अब तक दर्शको का जमकर प्यार मिल रहा है. दिलचस्प बात यह है कि, इसके साथ रिलीज हुई फ़िल्में भी शानदार परफॉर्म कर रहीं और अब जो नई रिलीज हुई वह भी कमाल कर रही हैं.
गदर 2 फिल्म का क्रेज ऐसा है कि, यह फिल्म एक के बाद एक बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों का रिकॉर्ड तोड़ रही है. दंगल, बजरंगी भाईजान के बाद अब गदर ने केजीएफ 2 का भी रिकॉर्ड तोड़ दिया है. जी हां फिल्म ने तीसरे हफ्ते शनिवार को करीब साढ़े 14 करोड़ की कमाई के साथ ही केजीएफ के 434 करोड़ हिंदी कलेक्शन को पार कर लिया है., फिल्म गदर २क बॉक्स ऑफिस अब 440 करोड़ हो गया है.
पठान के रिकॉर्ड के पीछे भाग रही Gadar 2
हिंदी सिनेमा के इतिहास में अब तक की सबसे बड़ी फिल्म जो रही है, वह है पठान. किंग खान की इस फिल्म से पहले यह रिकॉर्ड बाहुबली 2 और केजीएफ 2 के नाम था. लेकिन इस साल आई पठान ने सिर्फ हिंदी में ही 545 करोड़ की कमाई कर नंबर 1 का तमगा अपने नाम किया., अब गदर 2 इस रिकॉर्ड का पीछा कर रही है.
CROSSES ‘KGF 2’, NEXT ‘BAAHUBALI 2’… After crossing *lifetime biz* of #Dangal, #Gadar2 overtakes #KGF2 #Hindi… #Gadar2 is now THIRD HIGHEST GROSSING #Hindi film in #India… Continues to smash #BO records at mass sectors… [Week 3] Fri 7.10 cr, Sat 13.75 cr. Total: ₹ 439.95 cr.… pic.twitter.com/fDoB3kPeW3
— taran adarsh (@taran_adarsh) August 27, 2023
देखना दिलचस्प होगा कि, क्या आखिर सनी देओल का दबदबा इतना रहेगा की वह किंग खान की फिल्म का रिकॉर्ड तोड़ने में भी सफल होंगे. और इसके साथ ही हिंदी की सबसे बड़ी फिल्म होने का रिकॉर्ड भी अपने नाम करा लेंगे. बहरहाल अभी ऐसा लगता नजर नहीं आ रहा है. अभी ड्रीम गर्ल काफी शानदार परफॉर्म कर रही है जिससे गदर कलेक्शन में असर पड़रहा है. तो वहीं उसके बाद फिर से शाहरुख़ अपनी दूसरी फिल्म जवान लेकर आ रहे हैं.