22 साल बाद बड़े परदे पर लौटे तारा सिंह ने पूरी इंडस्ट्री हिला कर रख दी है. जी हां Gadar 2 ने रिलीज के बाद से लगातार तूफान मचा रखा है और यह सिलसिला लगातार जारी है. अब तो फिल्म ने 15 अगस्त को यानी फिल्म के 5वे दिन तो इतिहास रच दिया. सनी देओल की फिल्म कमाई के मामले में अब हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी फिल्म बनने की और बढ़ रही है. तो आइये आपको बताते हैं कि, फिल्म कैसे Pathan का रिकॉर्ड तोड़ने वाली है.
Gadar 2 की कमाई से Pathan का रिकॉर्ड खतरे में?
अनिल शर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म Gadar 2 ने पूरा बॉक्स ऑफिस हिला डाला है. मानों कोई बड़ा तूफ़ान आ गया हो जो रुकने का नाम ही नहीं ले रहा. फिल्म ने जहां पहले दिन 40 करोड़ रुपये की बंपर ओपनिंग हासिल की थी. वहीं यह सिलसिला 5 दिन बाद भी जारी है. फिल्म अब तक 40 करोड़ से नीचे का कलेक्शन नहीं कर रही है. सिर्फ एक दिन को छोड़ दे तो. यानी अब सिर्फ 5 दिन में ही फिल्म ने पठान का रिकॉर्ड खतरे में लाने के संकेत दे दिए हैं.
आपको बता दें कि, Gadar 2 ने पांचवे दिन यानी मंगलवार स्वतंत्रता दिवस को सबसे अधिक कमाई दर्ज की है. 55.30 करोड़ का बिजनेस कर फिल्म ने इतिहास रच दिया है. इसके साथ ही फिल्म ने मात्र ५दिन में ही भारत में करीब 230 करोड़ का बिजनेस कर लिया.
Pathan से कितना पीछे है Gadar 2?
अब जब Gadar 2 बॉक्स ऑफिस पर तूफान लाये हुए है. तो फिर जाहिर है उसकी तुलना इस साल और हिंदी सिनेमा की अब तक की सबसे बड़ी फिल्म Pathan से तो होगीं ही. ऐसे में हालांकि अभी तो Gadar 2 pathan से पीछे ही चल रही है. लेकिन दोनों फिलमों के बॉक्स ऑफिस में ज्यादा अंतर नहीं है.
Fastest 200 Cr Hindi Net Of All Time💥#Pathaan tops #Gadar2 second
all 32 movies link: https://t.co/aUv9NV6KkT pic.twitter.com/T7xKnNsVsY
— Sacnilk Entertainment (@SacnilkEntmt) August 15, 2023
पठान ने 5 दिन में करीब 250 करोड़ का बिजनेस किया था. वहीं Gadar 2 का 5 दिनों में करीब 228 करोड़ रुपये कलेक्शन हुआ है. इस तरह से Gadar 2 अभी दूसरे नंबर पर बनी हुई है. पठान का दबदबा अभी भी कायम है. लेकिन इसी तरह से धुआंधार कमाई जारी रही तो Pathan का ऐतहासिक रिकॉर्ड अब Gadar 2 के नाम हो जायेगा. इसके साथ ही सनी देओल नंबर 1 बन जायेंगे.