गदर की अपार सफलता के बाद अब गदर 3 की एनाउंसमेंट हो गई है. जी हां जिस बात का अंदेशा जताया जा रहा था वह अब सच हो गया है. गदर के मेकर्स ने बड़ी तैएरी कर ली है. अब फिर से सनी देओल तारा सिंह बनकर धमाल मचाने आएंगे. जाहिर है गदर 2 ने बॉक्स ऑफिस से लेकर दर्शकों के दिलों तक गदर मचा दी थी. अब यही वजह है इसकी धमाकेदार कमबैक देखकर मेकर्स ने ग़दर 3 बनाने का एलान कर दिया है. तो आइये आपको बताते हैं फिल्म से जुडी क्या अपडेट आई है.
Gadar 3 Announcement हो गई
जी हां 20 साल बाद तारा सिंह बनकर लौटे सनी देओल ने दहाड़ मचा दी थी. फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर करीब 525 करोड़ (Gadar 2 Life time Box Office) का ऐतिहासिक और रिकॉर्ड कमाई कर नया इतिहास रचा था. ऐसे में अब दर्शकों के क्रेज और प्यार को देखकर गदर के मेकर्स ने इस फिल्म का तीसरा पार्ट भी बनाने का एलान कर दिया है. यह खबर आते ही पूरे सोशल मीडिया पर ख़ुशी की लहर सी उठ गई है.
सनी देओल के फैन्स तो मानों झूम उठे हैं. अभी से लोग तारा सिंह का दहाड़ अंदाज और धांसू लुक द्केहने को बेताब हैं लेकिन देखना होगा की आखिर डायरेक्टर अनिल शर्मा इस बार क्या नई कहानी लेकर आते हैं. कहीं जल्दबाजी में कोई गड़बड़ न हो जाये और दर्शक मायूस हो जाएँ. फ़िलहाल इस फिल्म की सफलता अब नई और धांसू कहानी पर ही निर्भर करेगी. यह जिम्मेदारी फिर से अनिल शर्मा के ऊपर आएगी. उन्होंने ने ही पहले दोनों पार्ट भी डायरेक्ट किये हैं.
#SuperExclusive#Gadar3 has been green-lit by Zee Studios as Anil Sharma and team lock the core idea for the threequel. #SunnyDeol, #AmeeshaPatel, and #UtkarshSharma are ready to return!!@GossipsTv @entforums#BollywoodSpy 🕵️♂️ #Bollywood pic.twitter.com/KIWxqm7f1v
— GossipsTv(GTv) (@GossipsTv) January 19, 2024
Gadar 3 Star Cast Or Release Date
अब ग़दर के तीसरे पार्ट के एलान होते ही दर्शक डिटेल्स जानने को बेताब नजर आ रहे. दिलचस्प यह है की अब तारा सिंह और शकीना तो फिर से लौटेंगे. लेकिन इस बार क्या कहानी फिर से पाकिस्तान पर ही आधारित होगी. जी स्टूडियोज ने फिल्म के तीसरे पार्ट का एलान तो कर दिया है. वहीं डायरेक्टर अनिल शर्मा भी तयारी में जुट गए हैं. बात करें रिलीज की तो यह 12 अगस्त 2025 or 2026 में आ सकती है. साथ ही इस बार फिल्म में सनी देओल, अमीषा पटेल के साथ कुछ नए एक्टर्स भी नजर आएंगे.