सुशांत के नि’धन के बाद से लगातार आलो’चना का सामना कर रहीं एकता कपूर (Ekta kapoor) को लेकर अब एक और खु’लासा हुआ है. दरअसल टीवी के दि’ग्गज स्टार और बिग बॉस सीजन 8 में नजर आ चुके गौतम गुलाटी ने अब एकता की पो’ल (Gautam gulati expose Ekta) खोल दी है.
गौतम ने एकता के बालाजी टेलिफिल्म्स के साथ किये गए कॉन्ट्रेक्ट को लेकर एक है’रान करने वाला खुला’सा किया है.
गौतम ने कर दिया एकता के का’ले सच को उजागर
इन दिनों फिल्म इंडस्ट्री से लेकर टीवी इंडस्ट्री तक कई स्टार है’रान करने वाले खुला’से कर रहे हैं. इसी बीच अब टीवी के चर्चित स्टार गौतम गुलाटी ने एकता कपूर (TV actor Gautam gulati Expose Ekta) को लेकर खु’लासे किये हैं और पोल खोल दी है. ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक गौतम गुलाटी ने एकता कपूर पर आ’रोप लगाया कि उन्होंने उनको धो’खा दिया है. गौतम ने कहा कि, ‘एकता कपूर की बालाजी मोशन पिक्चर्स के साथ मैंने एक कॉन्ट्रैक्ट पर हस्ताक्षर किया था लेकिन मुझे इसे तो’ड़ना पड़ा। क्योंकि वह उनके काम से सं’तुष्ट नहीं थे.’
गौतम ने अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहा कि, फिल्म में उनकी भूमिका को का’ट दिया गया. इस बाबत जब गौतम ने संबंधित अधिकारियों से बात करनी चाही तो उन्हें कोई जवाब नहीं मिला. इसके बाद सलमान खान ने मेरी मदद की और अपनी फिल्म ‘राधे योर मोस्ट वॉ’न्टेड भाई’ में काम करने का मौका दिया.’ गौतम ने अपने इंटरव्यू में आगे बताया, ‘सलमान खान ने मेरे हुनर पर भरोसा किया. एक आउटसाइडर होने के बावजूद मुझे एहसास हुआ कि इंडस्ट्री में मदद के लिए सलमान खान मौजूद हैं.