करण जौहर अपना कचरा हटाएं नहीं तो कोर्ट में जवाब देने को तैयार रहें- मंत्री ने दी चेता’वनी

करण जौहर पिछले काफी समय से आलोचनाओं का सामना कर रहे हैं. वह एक के बाद एक नए विवा’द में घि’र जाते हैं. इस कड़ी में अब उनको एक नए मामले की वजह से आलोचना का सामना करना पड़ रहा है. दरअसल करण की कंपनी ने गोवा (Goa Minuster angry On Karan Johar) में काफी क’चरा फैला दिया है. जिसको लेकर अब गोवा के एक मंत्री ने उनको चे’ता’वनी दी है कि, इसको साफ कराएं नहीं तो फिर वह कोर्ट जाएंगे।

जाहिर है पिछले काफी समय से करण किसी न किसी मामले को लेकर विवा’दों में घि’रे हुए हैं. सुशांत मामले को लेकर जब’रद’स्त आलोचना झेलने वाले करण अब नई मु’श्कि’ल में फं’स गए हैं. तो आइये आपको बताते हैं कि, आखिर क्या है यह पूरा मामला।

करण जौहर की कंपनी ने गोवा में फैलाया कच’रा

जी हां अब करण जौहर (Karan Johar Production house wa’ste In Goa) का नाम एक अजी’बोगरी’ब मामले की वजह से चर्चा में है. दरअसल हाल ही में करण की कंपनी ने गोवा के एक गांव में शू’ट के लिए बनाए गए एक प्रोडक्शन क्रू ने पीपीई कि’ट और अन्य कई तरह का कच’रे की अं’धाधुं’ध डं’पिंग कर दी थी. जिसे लेकर बुधवार को भी विवा’द जारी रहा। गोवा के अपशिष्ट प्रबंधन मंत्री माइकल लोबो (Goa Minister Angry On Karan Johar) ने अब मुंबई स्थित धर्मा प्रोडक्शन से मा’फी की मांग की है और ऐसा नहीं करने पर जु’र्मा’ना लगाए जाने की चे’ता’वनी दी है।

Karan johar company waste material in Goa controversy

रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ दिनों पहले एक फिल्म की शू’टिंग के दौरान करण की कंपनी धर्मा प्रोडक्शन ने एक गांव में सेट बनाया था. जाहिर है इस दौरान फिल्मों की शू’टिंग कोरोना गाइडलाइन को फॉलो करते हुए हो रही हैं. ऐसे में यहां पर शू’ट के बाद कंपनी ने काफी कच’रा डं’प कर दिया जिसमे पीपीई किट से लेकर अन्य वे’स्ट है.

मंत्री ने कहा करण माफ़ी मांगें नहीं तो हम जु’र्मा’ना लगाएंगे

रिपोर्ट्स के मुताबिक, अब इस मामले को लेकर अपशिष्ट प्रबंधन मंत्री ने कहा, ‘सबसे पहले, धर्मा प्रोडक्शन के निदेशकों या मालिकों को ऐसा करने के लिए गोवा के लोगों से माफी मांगनी चाहिए। फेसबुक पर माफी मांगें, कि यह एक गलती थी और इसे स्वीकार करें। हम (उन्हें) ठीक करेंगे अन्यथा गोवा वेस्ट मैनेजमेंट द्वारा धर्मा प्रोडक्शन पर जु’र्मा’ना लगाया जाएगा।’

करण की कंपनी की तरफ से दिया गया यह जवाब

FIR on Karan Johar

तो वहीं मामले को बढ़ता देख कंपनी के एक कर्मी की तरफ से बयान सामने आया. पणजी में एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में कर्मी ने कहा, ‘कोई भी जमीनी हकीकत नहीं जानता। कंगना रनौत को यहां क्या हो रहा है, इसके बारे में कुछ भी नहीं पता। यह गलत है। वह गोवा का नाम खराब कर रही है।’ आपको बता दें कि, इस मामले के सामने आने के बाद कंगना ने भी करण जौहर पर निशा’ना साधा था जिसको लेकर काफी हल’चल देखने को मिली।

उन्होंने आगे कहा, ‘पता नहीं क्यों लेकिन हमें बद’नाम करने की कोशिश की जा रही है। शायद इसलिए कि धर्मा प्रोडक्शन या करण जौहर का नाम इसमें शामिल है।’

जानें क्या है यह पूरा मामला

बता दें कि फिल्म प्रोडक्शन क्रू की ओर से अं’धाधुं’ध तरीके से कू’ड़े के प्लास्टिक बैग की तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद वि’वा’द खड़ा हो गया था. जिसके बाद फिल्म-शू’ट से संबंधित विनियमन की देखरेख करने वाली एक सरकारी एजेंसी एंटरटेनमेंट सोसाइटी ऑफ गोवा (ESG) ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

Goa Minister angry On Karan johar over waste material

नोटिस में कहा गया था कि गैर-बा’योडिग्रे’डेबल कच’रे का निपटान करते हुए मा’नदं’डों का पालन नहीं किया गया. जिसमें फिल्म की शू’टिंग में इस्तेमाल होने वाला पीपीई कि’ट भी शामिल थे।

कंगना ने करण पर साधा था नि’शा’ना

वही इस मामले के सामने आने के बाद कंगना रनौत ने ट्विटर पर इस मुद्दे को लेकर आवाज उठाई थी, जिसमें दावा किया गया था कि कच’रे के साथ ला’परवा’ह डं’पिंग पर्यावरण को नुकसान पहुंचाती है। जिसके बाद करण जौहर प्रोडक्शन फर्म ने काम पर रखे गए गोवा स्थित लाइन निर्माता दिलीप बोरकर ने कहा कि राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री जमीनी हकी’कत नहीं जानतीं।

Leave a Comment