आरती सिंह की शादी धूमधाम से सेलिब्रेट हुई. इसमें कई टीवी स्टार से लेकर फिल्म स्टार शामिल हुए. तो उदाहर मामा गोविंदा भी कई साल का गिला शिकवा भुलाकर भांजी की शादी में आशीर्वाद देने पहुंचे. अब वेडिंग फोटोज और वीडियो सोशल मीडिया पर छाए हुई हैं. जिनको देखकर फैंस उन्हें बधाई और शुभकामनाएं दे रहे हैं.
भांजी आरती की शादी 8 साल का गुस्सा भुला पहुंचे गोविंदा
जी हां आपको बता दें, गोविंदा और भांजे कृष्ण अभिषेक के बीच कुछ बातों को लेकर कहासुनी हुई थी. जिसके बाद से गोविंदा नाराज हो गए और फिर गोविंदा और उनकी बहन के परिवार के बीच खटास आ गई जो रिश्ते में दूरियां बनकर सामने आई. कई साल तक दोनों का परिवार एक दूसरे से नहीं मिलता था.
#ArtiSinghWedding: @PriyankaChaharO, #AnkitGupta and @iamTinaDatta attend #ArtiSingh’s wedding #PriyankaChaharChoudhary #AnkitGupta #TinaDatta #BiggBoss pic.twitter.com/W8wPMmITAU
— BombayTimes (@bombaytimes) April 26, 2024
लेकिन अब भांजी आरती की शादी में सारे गिले शिकवे भूलकर वह गोविंदा आशीर्वाद देने पहुंचे. इस दौरान वह ब्लैक कलर के सूट में बेहद कूल और स्टाइलिश लग रहे थे. शादी में पहुँचते ही उन्होंने दोनों नए जोड़ों को आशीर्वाद दिया और सबके सेहत फोटो क्लिक करवाई. अब फेमली वेडिंग फोटोज वायरल हैं.
The nervousness yet happiness on her face!!🤌🏻❤️
For the ones who watched #BiggBoss13 , her wedding would feel so personal!!
Finally someone from #BB13 is getting the happy ending!!
Congratulations #ArtiSingh !!✨pic.twitter.com/txHLhUf1mg
— Nisha Rose🌹 (@JustAFierceSoul) April 26, 2024
आरती ने शादी में लाल रंग का लहंगा पहना हुआ था जिसमे वह काफी खूबसूरत लग रही थीं. उनकी एंट्री भी काफी बॉलीवुड स्टाइल थी जिसका वीडयो फैंस को काफी पसंद आ रहा है. तो वहीं उनके दोस्त लोग भी शादी में पहुंचे जिन्होंने जमकर डांस किया और खूब मस्ती की. अब यह खूबसूरत फोटोज काफी चर्चा में बनी हैं.
Govinda arrives for the wedding of his niece Arti Singh and Dipak Chauhan! ❤️#govinda #govindagovinda #artisingh #aartisingh #dipakchauhan #weddingday pic.twitter.com/mcuXXcIPoT
— BollywoodShaadis.com (@BollywoodShadis) April 25, 2024
कौन कौन से सेलिब्रिटी आरती की शादी में पहुंचे थे?
बात करें आरती सिंह की शादी की तो वो दीपकं चौहान से सात फेरों के रिश्ते में बंध गई हैं. इस शादी में उनके टीवी इंडस्ट्री और बिग बॉस के काफी दोस्त पहुंचे थे. करण सिंह ग्रोवर, बिपाशा, देवोलिना, रश्मि देसाई, प्रियंका चाहर, तेजस्वी, अरबाज खान समेत कई बड़े नाम शादी में शामिल हुए. अब सभी की फोटोज और वीडियो वायरल हैं जिसपर फैंस की जमकर प्रतिक्रिया आ रही है.