सोनू ने की Graduate Chai Wali की मदद, दुकान हटने से हो गई थीं परेशान..अब मसीहा ने बढ़ाया मदद का हाथ

गरीबों के मसीहा बन चुके सोनू हर इंसान की मदद के लिए तैयार रहते हैं. उनको कोई जरूरतमंद या परेशान व्यक्ति नजर आता है तो वह उसकी मदद के लिए आगे जरूर आते हैं. ऐसे ही हाल ही में एक परेशान लड़की को भी सोनू सूद द्वारा मदद मिली है. यह लड़की कोई और नहीं पटना की मशहूर ग्रेजुएट चाय वाली (Graduate Chai Wali) है. जी हां हाल में चाय वाली लड़की का एक इमोशनल वीडियो काफी वायरल हुआ था जिसमे वह रो रही थीं. अब इसको देखकर सोनू ने उन्हें मदद की है.

दरअसल प्रियंका गुप्ता नाम की एक लड़की है जो बिहार में ग्रेजुएट चाय वाली (Graduate Chai Wali) के नाम से मशहूर हो गई है. प्रियंका ने अर्थशास्त्र विषय से स्नातक किया है. बीते दो सालों से ग्रेज्युएट होने के बाद जब उन्हें नौकरी नहीं मिली तो उन्होंने इसी साल के शुरुआत में पटना वीमेंस कॉलेज के सामने एक चाय की दुकान खोल ली.

Sonu Sood help graduate Chai wali

इस दुकान का नाम उन्होंने ग्रेज्युएट चायवाली रखा. देखते ही देखते प्रियंका पूरे देश में सोशल मीडिया के जरिये चर्चा में आ गई और आज हर कोई उनको ग्रेजुएट चाय वाली के नाम से जानता है. इसी बीच अब हाल में प्रियंका का एक वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो रहा था जिसमें वो आरोप लगाते हुए कह रहीं थीं कि उन्हें महिला द्वे’ष का शि’कार होना पड़ रहा है.

दरअसल हुआ यूं कि उनकी दुकान को अति’क्रमण हटाओ अभियान के तहत हटा दिया गया था. इस बात से वह काफी नाराज थीं और फिर उन्होंने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर मदद की गुहार लगाई थी. वीडियो में प्रियंका ने इस बात का भी दावा किया था कि उन्हें व्यापार करने से रोका जा रहा है.

Graduate Chai Wali get Help from Sonu sood

यही नहीं प्रियंका (Graduate Chai Wali) ने न्यूज-18 से बात करते हुए अपना दर्द साझा किया था. ट्विटर पर वीडियो शेयर किया था जिसमें प्रियंका रोते हुए बोलीं, “मैंने बिहार में कुछ अलग करने की सोची और लोग भी मेरा समर्थन कर रहे थे लेकिन यह बिहार है. यहां महिलाओं की स्थिति किचन तक ही सीमित है. लड़कियों को आगे बढ़ने का अधिकार नहीं है. पटना में और भी कई ठेले हैं, पटना में इतना अवै’ध काम किया जा रहा है – श’राब बेची जा रही है वहां व्यवस्था सक्रिय नहीं है, लेकिन अगर कोई लड़की अपना कारोबार चलाने की कोशिश करती है, तो उसे बार-बार परेशान किया जाएगा.

यह वीडियो काफी वायरल हुआ और सोनू सूद की नजर भी इस पर पड़ी. जिसके बाद सोनू ने इस वीडियो के जवाब में ट्वीट करते हुए प्रियंका की मदद का एलान किया और उन्हें एक नई जगह दूकान दिलवाने की बात कही. सोनू ने लिखा- प्रियंका की चाय की दुकान के लिए जगह की व्यवस्था करवा दी है. अब प्रियंका को वहां से कोई नहीं हटाएगा. बिहार आकर जल्द आपके हाथ की चाय पीते हैं. बस फिर क्या था अब यह ट्वीट आते ही हर तरफ छा गया और लोग सोनू की फिर से तारीफ करने लगे.

Leave a Comment