कृषि बिल के खिलाफ किसानों का आंदोलन जारी है. आज एक बार फिर सरकार किसान नेताओं के साथ बैठक कर मसले का हल निकालने के लिए तैयार है. देखना होगा कि, क्या आज किसानों संग बात बन पाती है या फिर किसानों का यह आंदोलन जारी रहेगा। वहीं दूसरी तरफ किसानों को देश भर के लोगों का समर्थन मिलता नजर आ रहा है. अब सिंघु बॉर्डर पर देश के मशहूर रेसलर ग्रेट खली (Great Khali Support Kisan Andolan) भी पहुंचे और उन्होंने किसानों के हक़ में आवाज उठाई।
जाहिर है किसानों की संख्या बॉर्डर पर लगातार बढ़ती ही जा रही है और दिल्ली में प्रवेश के लिए करीब 7 स्थान हैं. इनमे से 3 पूरी तरह से बंद हो चुके हैं. किसानों ने यह चेतावनी दे रखी है कि, अगर सरकार ने उनके मांगें नहीं मानी तो पूरी दिल्ली को बंद कर देंगे।
इस बार केंद्र सरकार को काफी मु’श्किल होने वाली है- खली
इसी बीच अब ग्रेट खली (Great Khali Support Kisan andolan) का किसानों के बीच जाना और सरकार से उनकी मांगों को पूरी करने के लिए अपील की है. अब सोशल मीडिया में खली का यह वीडियो वायरल हो रहा है। इसमें उन्होंने कहा कि किसानों से अनाज कुछ रुपए का लिया जाएगा और आम आदमी को वापस 200 के हिसाब से बेचा जाएगा। उससे ज्यादा नुकसान दिहाड़ी मजदूरों का है। इस बिल की वजह से रेहड़ी वाले और आम इंसानों का ज्यादा नुकसान है।
आज की बैठक में आखिर क्या कोई नतीजा निकलता है या फिर किसानों का आंदोलन आगे भी जारी रहेगा।
वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/thetribunechd/status/1334058980771987457
दिलजीत बोले- सरकार अपना एजेंडा अलग रख किसानों की सम’स्या हल करे
किसानों के आंदोलन की तस्वीरें देखकर हर कोई अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहा है. इसी बीच अब दिलजीत (Diljit dosanjh Open Up On Farmers Protest) ने एक फोटो पोस्ट करते हुए बड़ी बात कही है. उन्होंने लिखा- सभी सरकारें अपना एजेंडा किनारे रखकर प्लीज सरकार की सम’स्या को हल करने का काम करें। आपको बता दें कि, दिलजीत ने जो फोटो शेयर की है वह उस किसान की है जिनका बेटा हाल ही में सीमा पर मो’र्चा लेते हुए शही’द हो गया था.
किसान एक तरफ अपने हक के लिए सरकार से आवाज उठा रहा था. तो दूसरी तरफ उनको यह दुख;द खबर मिली थी. लेकिन उनके हौसले डग’मगा’ए नहीं वह वहीं पर बैठे रहे. इस खबर को लेकर कई लोगों ने अपनी प्रतिक्रिया दी थी और यह फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है.