पराठे पर भी GST! लोग हुए नाराज, आनंद महिंद्रा बोले- अब इसका कुछ करना पड़ेगा..

देश में अलग-अलग चीजों के हिसाब से सरकार टैक्स लेती है. वहीं जबसे GST आया है तो इसके बाद से काफी अंतर देखने को मिला है. इसी बीच अब एक ऐसी चीज पर GST लगाने की बात हो रही है जिससे लोगों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है. दरअसल अब से पराठे पर भी 18 प्रतिशत (GST on Paratha) की दर से माल एवं सेवा कर यानी GST लगेगा. रिपोर्ट्स के मुताबिक, अग्रिम निर्णय प्राधिकरण (AAR) ने यह व्यवस्था दी है.

परांठे पर GST लगने को लेकर आनंद महिंद्रा ने किया मजेदार ट्वीट

Anand mahindra said we have to do something over GST on paratha

अब तक आपने कपडों, व्यापर करने और अन्य चीजों पर तो टैक्स लगना सुना होगा। लेकिन अब पराठे पर भी GST लगेगा। जी हां और वह भी थोड़ा मोड़ा नहीं बल्कि पूरे 18%. इस मामले को लेकर अब सोशल मीडिया पर लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वहीं इस मामले को लेकर देश के बड़े उद्योगपति आनंद महिंद्रा ने भी हैरानी जताते हुए प्रतिक्रिया दी है. महिंद्रा ने तंज कस्ते हुए लिखा, ‘देश के सामने आने वाली अन्य सभी चुनौतियों के साथ, यह आपको आ’श्चर्यचकित करता है अगर हमें ‘परांठा’ के अस्तित्व के सं’कट की चिं’ता करनी पड़े. किसी भी मामले में भारतीय जुगाड़ कौशल को देखते हुए मुझे पूरा यकीन है कि ‘परोटी (पराठा और रोटी)’ की एक नई ब्रीड सामने आएगी जो किसी भी कैटगरिज़ैशन को चुनौती देगी!‘ वहीं अब महिंद्रा का यह ट्वीट सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है.

वहीं इसको लेकर ट्विटर पर डॉनी मैथ्यू नामा के यूजर ने लिखा यह हमारे लिए परांठा नहीं भावनाएं हैं. एंटनी नाम के यूजर ने लिखा कि -‘अब वे हमारे खाने पर भी टैक्स चाहते हैं. यह छोटा भीम से कहने जैसा है कि वह हमारे लिए लड्डुओं की प्रार्थना करे. यह अस्वीकार्य है.’

लोगों ने कहा-अब पराठे पर भी टैक्स लेंगे

वहीं मामले को लेकर सोशल मीडिया पर भी लोग जमकर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. इसी बीच एक यूजर ने नाराजगी जताते हुए कहा है कि, अब वो हमसे पराठे पर भी टैक्स लेंगे। मतलब हद है.

Leave a Comment