सबसे मशहूर वेब सीरीज मिर्जापुर 3 का हर कोई इन्तजार कर रहा है. यह पिछले एक साल से लगातार चर्चा में बनी है. लोग लगातार मेकर्स से और एक्टर्स से सवाल कर रहे हैं की आखिर तीसरा सीजन कब आने वाल है. तो अब खुद गुड्डू पंडित ने खुद बताया की यह वेब सीरीज कब आ रही है. लेकिन इसमें उन्होंने एक ट्विस्ट भी दिया और बताया की पहले वो पेशी पर जा रहे हैं.
गुड्डू पंडित ने दिया मिर्जापुर ३ का अपडेट
जी हां राज एन्ड डीके के निर्देशन में बनी क्राइम पॉलिटकल थ्रिलर मिर्जापुर ३ का हर कोई इन्तजार कर रहा है. पहले और दूसरे सीजन के सुपर ब्लॉकबस्टर होने के बाद अब यह तीसरा सीजन आ रहा है. इसमें फिर से मुन्ना भैया की वापसी होने वाली है. तो उदाहर गुड्डू पंडित का भौकाल इस बार और ग़दर मचएगा.
अब इस बीच गुड्डू पंडित (Guddu Pandit Reveal Mirzapur 3 Date)ने एक वीडियो जारी कर मजेदार जानकारी दी है. उन्होंने 34 सेकेण्ड का एक वीडियो जारी कर बताया- इस बार भौकाल मचने से पहले उनकी कोर्ट में पेशी होने वाली है.. वहीँ पर डेट का खुलासा होगा. तो आप लोग तैयार हैं न पेशी पर आने के लिए..
Aa rahein hai na peshi mein, date pata lagane? 😎#AliFazal @PrimeVideoIN @YehHaiMirzapur pic.twitter.com/kfQg7nXTcr
— Excel Entertainment (@excelmovies) June 8, 2024
अब गुड्डू पंडित यानी अली फजल का यह वीडियो धमाल मचा रहा है. लोग जमकर कमेटं कर रहे और बोल रहे सभी पेशी पर आने को तैयार हैं. बता दें, शो की रिलीज जुलाई में कही जा रही है. लेकिन अब तक इसका ऑफिशियल अपडेट नहीं आया है. उधर दर्शकों के बढ़ते क्रेज को देखते हुए मेकर्स बीच बीच में ऐसे मजेदार और धांसू वीडियो शेयर कर रहे हैं. .