फ़िल्मी करियर पूरी तरह डूबने के बाद कंगना राजनीति में आई. वह सांसद बन गई हैं, लेकिन अभी भी उनका मन फिल्मों में काफी ज्यादा है. हाल में कंगना ने कहा भी था की सियासत में आने से उनका फिल्म करियर खराब हो रहा. तो अब उनकी एक नई फिल्म आ रही है. इसका नाम है ‘इमरजेंसी’ जिसके रिलीज से पहले ही विवाद शुरू हो गया है. अब इस फिल्म को बैन करने की मांग उठ रही है.
फ्लॉप फिल्म का रिकॉर्ड बनाने वाली कंगना की नई फिल्म हो सकती है बैन?
पिछले 8 साल में एक के बाद एक सब फ्लॉप फिल्म दे चुकी कंगना अब एक पोलिटिकल फिल्म ला रही हैं. इस फिल्म को लेकर वह काफी समय से तयारी कर रही थीं. लेकिन फिल्म लगातार पोस्टपोन हो रही थी. अब फिल्म रिलीज होने वाली है, लेकिन उससे पहले विवाद शुरू हो गया है. दरअसल कंगना इस फिल्म में ‘इंदिरा गांधी’ का रोल कर रही हैं.
यह भी पढ़ें: Kangana Ranaut ने अपनी सभा में फिर दिया अजीबोगरीब बयान, कहा- अमिताभ के बाद सबसे ज्यादा सम्मान मुझे..
ऐसा कहा जा रहा की फिल्म में महान नेता के प्रति गलत सीन और झूठ दिखाया गया है. इस दावे के साथ अब कई संगठन कंगना की फ़िल्म को बैन करने की मांग कर रहे हैं. इसी कड़ी में गुरुद्वारा कमेटी ने भी सरकार से इसे बैन करने की मांग की है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, कमेटी ने कोर्ट में भी याचिका दायर कर फिल्म पर रोक लगाने की मांग की है. बता दें, फिल्म 6 सितंबर को रिलीज होनी है जिसे खुद कंगना ने ही डायरेक्ट किया है.