हंसल मेहता की अजीब मांग, कहा- गां’जा कई देशों में लीगल हैं, भारत में भी यह नौटंकी बंद होनी चाहिए

20 अक्टूबर तक किंग खान शाहरुख़ के बेटे आर्यन मुंबई की आर्थर रोड जेल में ही रहेंगे। अदालत ने उनके जमानत पर फैसला सुरक्षित रख लिया है. लेकिन अब सुनवाई 20 को ही होगी। इधर फिल्म इंडस्ट्री के लगभग सभी बड़े स्टार्स आर्यन का बचाव करते और उनके समर्थन में आवाज उठाते नजर आ रहे हैं. कई लोग इसको राजनीतिक रंग दे रहे हैं. तो इसी बीच एक निर्देशक ने आर्यन का बचाव करने के साथ ही एक बड़ी मांग कर दी है. जी हां हम बात कर रहे हैं हंसल मेहता की जिन्होंने आर्यन का बचाव करने के साथ ही एक अजीब मांग रख दी है.

अब उनका यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है और इसको सुनकर हर कोई हैरान है. जाहिर है इससे पहले भी कई फ़िल्मी हस्तियां आर्यन का बचाव करते नजर आ चुकी हैं. लेकिन हंसल मेहता ने जो मांग रख दी है उसको जानकर आप भी दंग रह जायेंगे। जिसकी वजह से उनकी सोशल मीडिया पर आलोचना भी होती नजर आ रही है.

हंसल मेहता बोले- चरस को लीगल किया जाए
IC: Google

गौरतलब है कि, आर्यन खान की गिरफ्तारी के बाद कई सिलेब्स शाहरुख खान के सपोर्ट और एनसीबी के विरो’ध में ट्वीट कर रहे हैं. इसी कड़ी में अब फिल्ममेकर हंसल मेहता का एक ट्वीट चर्चा में है, उन्होंने अपने ट्वीट में लिखा है कि गां’जा और भां’ग कई देशों में लीगल है. हंसल का कहना है कि 377 की तरह इस कानून को बदलने के लिए आंदोलन होना चाहिए क्योंकि इसका गलत इस्तेमाल किया जा रहा है.

निर्देशक ने न सिर्फ इसे लीगल करने की मांग की है, बल्कि इसके जरिये एनसीबी की कार्रवाई पर भी सवाल खड़े किये हैं. हंसल मेहता ने अपने ट्वीट में लिखा है- गां’जा/भां’ग लेना कई देशों में लीगल है. कई जगह इसे अपरा’ध नहीं माना जाता। हमारे देश में नारकोटिक्स कंट्रोल से ज्यादा इसको हैरा’समेंट के लिए इस्तेमाल किया जा रहा है. जैसे सेक्शन 377 को हटाने के लिए आंदोलन चलाया गया वैसे ही इस नौटंकी को खत्म करने के लिए चलाया जाना चाहिए।

हंसल का यह ट्वीट अब जब’र’द’स्त वायरल हो रहा है. लोग अब उनकी मांग को अजीबोगरीब बताते हुए उनकी आलोचना कर रहे हैं. यही नहीं कुछ लोगों ने तो इस ट्वीट को देखने के बाद उनपर भी अब कार्रवाई करने की मांग कर डाली है. बहरहाल फिल्म इंडस्ट्री के कई लोग शाहरुख़ के समर्थन में खड़े हो चुके हैं. वह लगातार ट्वीट कर शाहरुख़ को हौसला दिला रहे हैं.

तो उधर विशाल डडलानी, स्वरा भास्कर समेत अन्य स्टार्स ने तो एनसीबी की कार्रवाई पर सवाल उठाते हुए इसे एक सजि’श बता दिया है. लोगों का भी कहना है कि, आर्यन को बेवजह फं’साया जा रहा है.

जेल में गुजरा आर्यन का पहला दिन

सोशल मीडिया पर लोग लगातार आर्यन और शाहरुख़ के समर्थन में ट्वीट कर रहे हैं. कई एनसीबी की कार्रवाई पर सवाल उठा रहे. तो कुछ कह रहे कि, आर्यन के पिता शाहरुख़ हैं इसलिए उन्हें टारगेट किया जा रहा.

Leave a Comment