फिल्म निर्देशक ने ट्वीट कर लिखा- क’ट गया, लोग बोले- अब तो आ’दत सी हो गई है..

राजकुमार राव के साथ कई फ़िल्में बना चुके निर्देशक हंसल मेहता (Hansal Mehta) इन दिनों चर्चा में हैं. दरअसल हंसल का एक ट्वीट काफी चर्चा में बना हुआ है. अपने ट्वीट में हंसल ने कुछ ऐ’सा लिख दिया है जिसको लेकर लोग भी काफी म’जेदार क’मेंट कर रहे हैं. तो आइये हम आपको बताते हैं कि, आखिर हंसल ने क्या लिखा है.

निर्देशक ने लिखा- क’ट गया लोगों ने कर दिए ऐ’से क’मेंट

शा’हिद, अली’गढ़ और सि’टीला’इट जैसी फ़िल्में बना चुके फिल्म मेकर हंसल मेहता (Hansal mehta tweet) इन दिनों अपने एक ट्वीट को लेकर काफी चर्चा में बने हुए हैं. हंसल ने अपने ट्वीट में न किसी का नाम लिया है और न ही कोई बड़ा पोस्ट लिखा है. उन्होंने बस दो श’ब्दों में कुछ ऐ’सा कह दिया कि, अब वह हर तरफ च’र्चा में बना हुआ है.

दरअसल हंसल ने अपने एक ट्वीट में लिखा- क’ट गया.. बस फिर क्या था इस ट्वीट पर लोगों की एक के बाद प्रतिक्रिया आना शुरू हो गई. एक यूजर ने हंसल को जवाब देते हुए लिखा- बहुत दुः’ख हुआ. साथ ही एक अन्य यूजर ने लिखा- अब तो आ’दत सी हो गई है.

तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- अब तो आ’दत सी हो गई है. वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- ऐसे थो’ड़ी चलेगा. आपको बता दें कि हंसल ने यह ट्वीट (Hansal mehta tweet) किस सं’दर्भ में लिखा है यह तो स्पष्ट नहीं है. लेकिन लोग इसको राजनी’ति से जो’ड़कर जरूर देख रहे हैं.

Leave a Comment