यूट्यूब पर 1 अरब से ज्यादा लोगों ने सुनी हनुमान चालीसा, बना सबसे लोकप्रिय भक्ति वीडियो..

टी सीरीज (t Series) ने अपने नाम एक और बड़ा रिकॉर्ड दर्ज करवाया है. यह रिकॉर्ड ऐसा है कि, जिससे लोग भी ख़ुशी से गदगद हो उठे हैं. दरअसल टी सीरीज के यूट्यूब चैनल पर हनुमान चालीसा (hanuman chalisa) को अब तक 1 अरब से ज्यादा लोगों ने सुना है. इसके साथ ही यह दुनिया का सबसे ज्यादा देखना जाने वाला भक्ति वीडियो (Most watched Devotional video) बन गया है. इस बात की जानकारी टी सीरीज के ऑनर भूषन कुमार ने अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए एक ट्वीट कर दी है. वहीं अब हर तरफ इसकी चर्चा हो रही है.

दुनिया का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला भक्ति गीत बना हनुमान चालीसा

यूट्यूब पर अपनी ख्याति दर्ज कराने वाला चैनल टी सीरीज के नाम एक और बड़ी उपलब्धि जुड़ गई है. इस चैनल के एक वीडियो नाम बड़ा रिकॉर्ड दर्ज हुआ है. वह वीडियो कोई गाना नहीं बल्कि भजन हनुमान चालीसा है. जी हां हनुमान चालीसा को दुनिया के 1 अरब (hanuman chalisa got 1 Billion views) से भी ज्यादा लोगों ने देखा है.

लिंक पर क्लिक करके आप भी सुने भजन: https://twitter.com/itsBhushanKumar/status/1265571477329522688?

यह अब तक का सबसे ज्यादा देखा जाने वाला भक्ति वीडियो बन गया है. भूषण कुमार (Bhushan Kumar) अपनी ख़ुशी जाहिर करते हुए खुद इसकी जानकारी दी है. उन्होंने ट्वीट करते हुए लिखा – “यह हमारे टी-सीरीज (T-Series) परिवार के लिए खुशी का क्षण है. हमारे हनुमान चालीसा वीडियो (Hanuman Chalisa Video) को यूट्यूब पर एक अरब व्यूज मिले हैं. यह पहली बार हुआ है कि किसी भक्ति वीडियो को इतना व्यूज मिला हो. पिताजी (गुलशन कुमार जी), आपका आशीर्वाद हमेशा हमारे साथ रहे, ताकि ऐसे कई और मील के पत्थर हम हासिल कर सकें.” वहीं अब लोग भी इस रिकॉर्ड को लेकर उनको बधाइयाँ दे रहे हैं. साथ ही अपनी भी ख़ुशी जाहिर कर रहे हैं.

Leave a Comment