नए साल पर कुछ शानदार फिल्मों की शुरुआत हुई है. इसमें से एक तेलुगु फिल्म है जिसकी चर्चा अब हिंदी दर्शकों के बीच भी काफी हो रही है. इसकी वजह है फिल्म का नाम और शानदार विजुअल. जी हां हम बात कर रहे हैं Hanuman Movie की जिसने अब रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है. इस फिल्म की सबसे खास बात यह है की इसमें कोई बड़ा नाम नहीं है, लेकिन इसके बाद भी साऊथ से लेकर हिंदी तक में फिल्म को शानदार रिस्पॉन्स मिल रहा है.
Hanuman Movie Collection दो दिन में कितना हुआ?
प्रशांत वर्मा के निर्देशन में बनी फिल्म हनुमान ने रिलीज होते ही दर्शकों का दिल जीत लिया है. यह फिल्म साऊथ से लेकर नार्थ तक अपना जलवा दिखा रही है. हालांकि बहुत बड़ी और बम्पर कमाई नहीं हो रही, लेकिन छोटी फिल्म और छोटे एक्टर्स वाली फिल्म का इतना शानदार करना भी अपने आप में एक रिकॉर्ड है.
दरअसल फिल्म के लीड एक्टर तेजा सज्जा हैं. फिल्म में उनके किरदार का नाम हनुमंता है जो अन्याय के खिलाफ लड़ते नजर आ रहे हैं. साथ ही गरीब और परेशान लोगों की अपने अंदाज में मदद कर रहे हैं. फिल्म ने दो दिन में हिंदी में करीब 7 करोड़ रुपये कमा लिए हैं. पहले दिन फिल्म ने ढाई करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं शनिवार को फिल्म की कमाई में बड़ी उछाल दर्ज हुई और फिल्म ने 4.5 करोड़ का बिजनेस किया. इस तरह से दो दिन में 7 करोड़ का कलेक्शन हुआ है.
#HanuMan is extraordinary in North India.
⭐️ Day 1: ₹ 2.39cr
⭐️ Day 2: ₹ 4.45crTotal: ₹ 6.84cr (incl Telugu biz in North)
⭐️ Hindi Total: ₹ 6.20cr
EXTRAORDINARY trending. 👌🔥
— Nishit Shaw (@NishitShawHere) January 14, 2024
Hanuman Movie India Collection
वहीं अगर बात करें फिल्म के आल इण्डिया कलेक्शन की तो यह भी काफी शानदार है. तेलुगु स्टेट में फिल्म ने करीब 15 करोड़ का बिजनेस किया है. इसके अलावा कुछ अन्य भाषाओँ में भी कमाई जारी है. इस तरह से हनुमान फिल्म का आल इण्डिया कलेक्शन करीब 25 करोड़ रुपये दो दिन में हो गया है.
अभी आने वाले समय में कमाई और बढ़ने वाली है. क्योंकि जिस तरह से सोशल मीडिया पर फिल्म को लेकर शानदार प्रतिक्रिया आ रही है वह दर्शकों को फिल्म देखने जाने के लिए और उत्सुक करेगा. इस तरह से फिल्म का बिजनेस और बढ़ने वाला है. दिलचस्प बात यह है फिल्म का बजट भी बहुत ज्यादा नहीं है. ऐसे में अगर फिल्म 70 करोड़ तक का बिजनेस कर लेती है तो यह सुपरहिट कैटेगरी में शामिल हो जायेगी.