कोरोना ने मेरे अंदर की इंसानियत जगा दी, अब खेती करूंगा और सारा अनाज गरीबों को दूंगा-हरभजन

इन दिनों देश में हर कोई अपने-अपने अनुसार जरुरतमंद लोगों की मदद कर रहा है. इसमें बॉलीवुड स्टार्स से लेकर क्रिकेटर्स और आम लोग शामिल रहे. फ़िल्मी सितारों की बात करें तो सोनू सूद ने ऐसी पहल की जिसके देश भर में चर्चा हो रही है. वहीं अब एक और क्रिकेटर ने जरूरतमंद लोगों की मदद करने का फैसला किया है. यह कोई और नहीं भारतीय क्रिकेट टीम के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन (harbhajan singh) सिंह उर्फ़ भज्जी हैं. उन्होंने कहा है कि, अब वह एक जमीन खरीदेंगे और उसमे खेती (Harbhajan do farming) कर सारा अनाज जरूरतमंद लोगों को बाटेंगे।

अब किसान बनकर गरीबों की मदद करेंगे भज्जी

जी हां कोरोना के बढ़ते प्रभाव (Corona pandemic) से लाखों लोग परेशान हैं. कई लोगों के सामने एक वकत के भोजन की व्यवस्था करने की भी परेशानी हो गई. ऐसे में कई संस्थाएं , फ़िल्मी सितारे लगातार इन लोगों तक राशन और अन्य जरुरी सामान पहुंचाने का काम करते रहे. इसी बीच अब भारतीय टीम के दिग्गज खिलाड़ी हरभजन सिंह (harbhajan singh) भी लोगों की परेशानी देखकर काफी हैरान हैं. हाल ही में भज्जी ने आज तक के ई क्रिकेट कार्यक्रम के दौरान कहा है कि, कोरोना के इस दौर में उन्होंने बहुत कुछ सीखा है. उन्होंने कहा कि मुश्किलें जब आती हैं तो बहुत सीखने का मौका लेकर आती हैं. मैंने अपनी जिंदगी में पहले किसी दूसरे का दुख इतने करीब से नहीं समझ सका था. वह कहते हैं कोरोना ने मेरे अंदर की इंसानियत जगा दी.

Bhajji doing farming for Needy peoples

ऐसे में भज्जी ने अब गरीब और अस’हाय लोगों की मदद करने का फैसला किया है. हरभजन ने इस कार्यक्रम के दौरान कहा कि, आने वाले समय में वो एक जमीन लेंगे और जो भी अनाज वहां पर पैदा होगा वो सिर्फ गरीब परिवार में बांटा करेंगे.

भगवान ने हमें उस लायक बनाया है कि हम कुछ लगों की मदद कर सकें

हरभजन सिंह ने कहा कि भगवान ने हमें उस लायक बनाया है कि हम कुछ लगों की मदद कर सकें. चाहे वो खाना खिलाने के तौर पर हो या वापस घर पहुंचाने के तौर पर. अगर मु’श्किल वक्त में आप उनके साथ खड़े होकर हंसकर बात कर लेते तो निश्चित तौर पर आप उनकी जिंदगी में फर्क पाते हैं.

Leave a Comment