मिस यूनिवर्स का खिताब जीतकर भारत का नाम रौशन करने वालीं ब्रह्माण्ड सुंदरी हरनाज कौर फिर से चर्चा में हैं. दरअसल भारत वापस आने के बाद से वह कई प्रोग्राम में हिस्सा ले चुकी हैं. इसकी वजह से वह लगातार सुर्ख़ियों में हैं. इसी बीच अब हरनाज ने एक बड़े मुद्दे को लेकर सवाल पूछे जाने पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त की.
चंडीगढ़ की रहने वाली मिस यूनिवर्स हरनाज संधू लैक्मी फैशन वीक में पहुंची थीं. यहां पर प्रोग्राम के दौरान उनसे एक पत्रकार ने हि’जाब मुद्दे को लेकर सवाल कर लिया. जिसपर हरनाज ने बड़ी बात कहते हुए लड़कियों का समर्थन किया.
गौरतलब है कि, हरनाज संधू ने हजारों लड़कियों को मा’त देकर मिस यूनिवर्स का टाइटल अपने नाम किया है. भारत के पास यह टाइटल कई सालों बाद आया है.
इससे हरनाज ने न सिर्फ अपना जलवा बिखेरा बल्कि देश का नाम पूरी दुनिया में रौशन किया.अब वह भारत आ चुकी हैं और हर तरफ उनका जोर शोर से स्वागत किया जा रहा है.
इसी बीच वह हाल ही में कार्यक्रम में पहुंची थीं यहां पर उनके द्वारा एक बयान काफी चर्चा में आ गया है. इसका वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
दरअसल हुआ यूं कि, मिस यूनिवर्स हरनाज कौर संधू ने लोगों से अपील की है कि लड़कियों को टा’र’गेट बनाना बंद करें. हि’जाब विवा’द को लेकर हरनाज ने कहा जिस ढंग से वह जीना चाहती हैं, उन्हें जीने दो.
वहीं हाल ही में जब हरनाज मुंबई पहुंची थीं तो उनका भव्य अंदाज में स्वागत किया था. इसका भी वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है. वीडियो में आप देख सकते हैं कि, कैसे महारानी की तरह हरनाज को बग्गी में बैठकर स्वागत किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में रिपोर्टर ने संधू से हि’जाब के मुद्दे पर उनके विचार पूछे.
चंडीगढ़ की रहने वाली मॉडल ने तब इस सवाल पर नाराजगी व्यक्त की. उन्होंने कहा कि समाज में कितनी बार लड़कियों को निशाना बनाया जाता है.
यही नहीं हरनाज ने कहा- सच कहूं तो आप हमेशा लड़कियों को ही क्यों निशाना बनाते हो ? अब भी आप मुझे निशाना बना रहे हो जैसे, हि’जाब के मुद्दे पर लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है.
संधू ने कहा लड़कियों को अपनी मर्जी से जीने दो, उन्हें उनकी मंजिल तक पहुंचने दो, ये उसके पंख हैं, उन्हें मत का’टो. अब यह छोटा सा वीडियो उनके बयान का काफी चर्चा में बना हुआ है.
इसको लेकर भी अब लोग दो तरह की राय रखते नजर आ रहे हैं. आपको बता दें कि, हरनाज ने मिस यूनिवर्स का टाइटल जीतकर एक नया रिकॉर्ड बनाया है.
उन्होंने बेहद कम उम्र में इस दुनिया के बड़े खिताब को हासिल किया है और ऐसा करने वाली वह तीसरी भारतीय बन गई हैं. इससे पहले सुष्मिता सेन और लारा दत्ता के नाम यह टाइटल था.