देश में जहां एक तरफ लॉक डाउन के बाद से सब कुछ थम सा गया है. इसी बीच हरयाणा के रोहतक शहर से दिलचस्प मामला सामने आया है. दरअसल यहां पर एक लड़के (haryanvi boy engaged) ने अपनी विदेशी गर्लफ्रेंड (Mexican Girl) से लॉक डाउन (Marriage in between Lock down) के बीच शादी रचाई। इन दोनों की शादी की तस्वीरें सामने आने के बाद से यह मामला काफी सुर्ख़ियों में बना हुआ है. साथ ही इन दोनों की लव स्टोरी भी काफी दिलचस्प बताई जा रही है.
लॉक डाउन के बीच शादी करवाने के लिए देर रात खोला गया डिस्ट्रिक्ट कोर्ट
देश में लॉक डाउन की अवधि जारी है और इस दौरान हर कोई अपनी-अपने घरों में रहकर नियमों का पालन कर रहा है. इसी बीच हरियाणा के एक शहर रोहतक से मजेदार खबर सामने आई है जिसको सुनकर हर कोई हैरान भी है और उत्साहित भी है.
दरअसल रोहतक के रहने वाले निरंजन नाम के एक लड़के ने मेक्सिको की रहने वाली एक लड़की से बीते दिन शादी (Haryanvi boy engaged with Mexican Girl) रचाई है. इन दोनों को शहर के डिस्ट्रिक्ट कोर्ट में शादी करवाई गई जिसके लिए देर रात कोर्ट भी खोला गया. बताया जा रहा है कि, यह दोनों पिछले करीब 3 साल से एक दूसरे के साथ हैं और अब जाकर दोनों ने एक दूसरे के साथ रहने का फैसला लिया। लेकिन यह वाक्या इस लॉक डाउन की अवधि में हुआ है जिसको सुनकर हर कोई हैरान है.
साल 2017 में हुई थी मुलाकात
बताया जा रहा है कि, हरियाणा के रहने वाले निरंजन कश्यप और मैक्सिको की रहने वाली दाना जोहेरी ओलीवेरोस क्रूज पहली बार लैंग्वेज लर्निंग ऐप पर साल 2017 में मिले थे। इसके अलगे साल ही दोनों के बीच प्यार हो गया था। दो साल तक Engaged रहने के बाद दोनों शादी करने का फैसला किया। 17 फरवरी को दोनों ने स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत शादी कर ली।