बॉलीवुड एक्ट्रेस और भाजपा नेत्री हेमा मालिनी इन दिनों चर्चा में हैं. सांसद हेमा मालिनी ने ब्रज 84 कोस की यात्रा पूरी कर ली है. हेमा ने 7 दिन में 401 किलोमीटर की दूरी तय की है. अभिनेत्री हेमा ने यात्रा के बारे में बात करते हुए कहा कि, हमने शहर को स्वच्छ बनाए रखने के बेहद प्रयास किए हैं.
इसके साथ ही हाल ही में हेमा अहमदाबाद में एक कार्यक्रम में पहुंची थीं जहां पर उन्होंने कई मुद्दों पर खुलकर बोला और अब यह सुर्ख़ियों में है.
वैसे तो जुदा अंदाज और बयान की वजह से चर्चा में आ जाती हैं. हाल ही में उन्होंने अब भारतीय महिलाओं को कुछ खास सलाह दी है जिसको सुनकर लोग उनकी सराहना कर रहे. तो वहीं कई लोग आलोचना भी कर रहे.
गौरतलब है कि, हेमा मालिनी मथुरा से सांसद हैं, वह कई बार अपने बयानों की वजह से चर्चा में रहती हैं.
इस बार उन्होंने लोगों को खास सलाह दी है वह चर्चा में है. इसके इतर ब्रज 84 कोस की यात्रा पूरी करने के बाद भी उन्होंने कुछ बड़ी बातें कहीं हैं.
हाल ही में हेमा ने अपने संसदीय क्षेत्र को लेकर भी खुलकर बोला. उन्होंने कहा, कई लोगों की कल्पना में मथुरा बहुत साफ-सुथरी जगह नहीं है और इसके पीछे वजह ये है कि करोड़ों लोग मथुरा जाते हैं और शहर को स्वच्छ बनाए रखने के लिए तंत्र इतना अच्छा नहीं है.
हालांकि उन्होंने कहा कि, हमने बहुत प्रयास किए हैं और इस अच्छे से अच्छा बनाए रखने की कोशिश की है. जाहिर है हेमा काफी समय से मथुरा की सांसद हैं और अपने क्षेत्र के विकास के लिए तत्पर भी नजर आती हैं.
इसके इतर अहमदाबाद में एक कार्यक्रम के दौरान हेमा ने लोगों को एक खास सलाह भी दी है. रिपोर्ट्स के मुतबिक, हेमा एक कार्यक्रम में पहुंची थीं और यहां पर उन्होंने यह बातें कहीं.
हेमा ने कहा- बच्चों को अच्छे संस्कार दीजिए उन्हें अच्छी बातें सिखाएं, सनातन धर्म क्या है, उन्हें इसके बारे में ज़रूर सिखाएं। यह हमारी आनी वाली पीढ़ी के लिए बहुत अच्छा होगा.
बच्चों को पिज़्ज़ा न देकर अच्छा खाना खिलाएं, बच्चों को भारतीय खाना खिलाएं. अब हेमा का यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है और लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
कई लोग जहां हेमा की बात का समर्थन कर रहे. तो कुछ लोग पिज़्ज़ा वाली बात पर उनके बच्चों की पुरानी फोटो निकालकर पूछ रहे कि यह लोग क्या खा रहे हैं. इस तरह से अब हेमा का बयान सुर्ख़ियों में है.
एक यूजर ने लिखा- इनके बच्चे क्या खाते हैं और क्या करते हैं यह भी कोई पूछे. तो वहीं एक अन्य यूजर ने हेमा मालिनी की बेटी ईशा देओल की फोटो शेयर करते हुए लिखा- इनके बच्चे सनातन धर्म और अच्छे संस्कार की जगह ‘अपने हिसाब की ज़िंदगी और खाना’ चुनते हुए.
तब तक आप सब आने वाली पीढ़ी का ठेका लीजिए. इस तरह से कई लोग सवाल भी उठा रहे हैं. तो कई खुलकर समर्थन करते नजर आ रहे.