ड्रीम गर्ल के नाम से मशहूर हेमा मालिनी फिर से चुनावी मैदान में उत्तरी हैं. वह चुनाव के लिए प्रचार भी थोड़ा बहुत करती दिख रही हैं, इस बीच अब उनकी फिर से किसान बनकर खेत में गेहूं काटने वाली फोटोज सामने आई हैं. फिर क्या था यह फोटोज सामने आते ही हर तरफ वायरल हो गई. अब जनता जमकर मजेदार प्रतिक्रया दे रही. तो उधर हेमा ने इसे किसानों के साथ बातचीत और खास मुलाक़ात बताया है.
फिर से किसान बन गई हेमा मालनी
जी हां हेमा मालिनी चुनाव प्रचार के बीच एक बार फिर से गेहूं के खेत में पहुंची. उनकी फोटोज हर तरफ वायरल हो गई. तो उधर खुद हेमा ने इन फोटोज को शेयर करते हुए कहा की वो किसानों से मिलने और उनकी बात समझने आई हैं. लेकिन क्या था यह फोटोज देखकर जनता उनकी जमकर आलोचना करने लगी.
हेमा का यह अंदाज अब वायरल है. चार फोटोज सामने आई है जिसमे वह एक में गेहूं काटती नजर आ रहीं, एक में उन्होंने गेहू की कली थोड़ी सी पकड़ कर अलग अलग अंदाज में पोज दे रही. तो वहीं एक में वह कुछ किसानों के साथ खड़े होकर बात करते दिख रही. अब लोग उनके पिछले चुनाव के समय खेत में जाने वाली फोटो निकाल लाये और कह रहे- इनसे बढ़िया देश में कोई किसान नहीं. जिसे पांच साल में एक बार खेती करनी पड़ती है. मोदी जी की सरकार में इन जैसे किसान के अच्छे दिन आ गए.
Finally because of Modi .. the farmers can harvest their crops once in 5 years…
The crops can wait till their MP arrives…🤭Wow Modi ji woow..
— Ganesh Kumar (@slganesh1) April 12, 2024
मथुरा से लोकसभा चुनाव लड़ रही हैं हेमा
आपको बता दें, ऐक्ट्रेस और राजनेत्री हेमा मालिनी इस बार भी मथुरा लोकसभा सीट से चुनाव लड़ रही हैं. देखना होगा इस बार भी उनकी जीत हो पाती है या फिर जनता लोकल नेता को चुनना पसंद करेंगे. उधर इस बार कई ऐक्ट्रेस और एक्टर नए आये हैं, तो किरण खेर और सनी देओल का टिकट काट दिया गया है.