बॉलीवुड की ड्रीम गर्ल हेमा मालिनी आज अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रही हैं. वह 74 साल की हो गई है, लेकिन आज भी वह बेहद खूबसूरत नजर आती हैं. हेमा की फ़िल्मी जर्नी से अधिक उनकी और धर्मेंद्र की लव स्टोरी है जोकि दर्शकों और फैन्स को काफी पसंद आती है. जाहिर है हेमा और धमेंद्र इंडस्ट्री के सबसे खूबसूरत कपल (Hema or Dharmendra Love story) में से एक हैं. तो वहीं दोनों की प्रेम कहानी भी काफी दिलचस्प और खूबसूरत है. आज हम आपको बताते हैं कि आखिर इन दोनों की मुलाक़ात कैसे हुई.
आपको बता दें कि, हेमा मालिनी को पहली ही नजर में देखकर धर्मेंद्र फिदा हो गए थे. यह मौका था एक फिल्म के सेट का जब धरम पा’जी ने पहली बा’र हेमा मालिनी को देखा था. दिलचस्प बात यह है कि, हेमा ने अपनी बायोग्राफी ‘हेमा मालिनी: बियॉन्ड द ड्रीम गर्ल’ में बताया था कि उन्हें पहली बा’र देखने के बाद धर्मेंद्र ने क्या कहा था.
ऐसे हुई थी हेमा और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात
आपको बता दें कि हेमा और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात के.ऐ. अब्बास की फिल्म ‘आसमान महल’ के प्रीमियर पर हुई थी. हेमा बताती हैं कि उनके मेंटर रहे प्रोड्यूसर बी.अनंतस्वामी ने मां से कहा था कि उन्हें मुझे लेकर बड़ी फिल्मों के प्रीमियर पर जाना चाहिए ताकि मैं ज्यादा से ज्यादा लोगों की नज़र आ सकूं.
हेमा के अनुसार, उन्हें तब पता भी नहीं था कि प्रीमियर होता क्या है. हेमा बताती हैं कि उनकी मां उन्हें कांजीवरम की साड़ी पहनाकर और गजरा लगाकर ‘आसमान महल’ के प्रीमियर पर ले गईं थीं. वहीं कुछ ऐसी भी कहा जाता है कि, हेमा मालिनी और धर्मेंद्र की पहली मुलाकात फिल्म ‘तुम हसी’न मैं जवान’ के सेट पर हुई थी. आपको बता दें कि धर्मेंद्र और हेमा मालिनी फिल्म इंडस्ट्री के सबसे चर्चित जोड़ी भी थे, उन्होंने साथ में कई सुपरहिट फ़िल्में की हैं. लोग आज भी दोनों के ऑन स्क्रीन पेयर को याद करते हैं.
धर्मेंद्र और हेमा ने एक साथ की 40 फिल्में
आपको यह जानकार हैरानी होगी कि हेमा और धर्मेंद्र दोनों असल जिंदगी में तो साथ रहे ही. फ़िल्मी परदे पर भी इस जोड़ी ने 40 से ज्यादा फिल्मों में साथ काम किया. कहा जाता है कि धर्मेंद्र जी हेमा की अदाओं के इतने दीवाने हो गए थे कि उनके आसपास भी किसी को आने नहीं देते थे. कहा जाता है कि, फिल्म ‘शोले’ साल 1975 की शूटिंग के दौरान दोनों की नजदिकियां बढ़ी थी. जब धर्मेंद्र को हेमा मालिनी से प्यार हुआ था तब वो पहले से ही शादीशुदा थे और उनके चार बच्चे थे, लेकिन इसकी परवाह किए बिना धर्मेंद्र ने दूसरी बा’र शादी रचाई.
साल 1980 में हुई हेमा और धमेंद्र की शादी
एक बा’र हेमा ने इंटरव्यू में बताया था कि, एक कार्यक्रम में स्टेज पर जाते वक्त उन्होंने सुना कि धरम एक्टर शशि कपूर से पंजाबी में कह रहे हैं, ‘कुड़ी बड़ी चं’गी है’. आपको बता दें कि लंबे समय तक सीरियस रिलेशन में रहने के बाद हेमा और धर्मेंद्र ने साल 1980 में शादी कर ली थी.
यह धरम पा’जी की दूसरी शादी थी. एक्टर की पहली शादी 19 साल की उम्र में प्रकाश कौर से हुई थी. धर्मेंद्र और हेमा ने अपने प्यार को पाने के लिए कई मुश्किलों का सामना भी करना पड़ा था. कहा जाता है कि धर्मेंद्र और हेमा के इस प्यार से एक्ट्रेस के परिवार वाले बिल्कुल खुश नहीं थी. जिसका सबसे बड़ा कारण था कि वो पहले से ही शादी-शुदा थे और 4 बच्चों के पिता भी.
हेमा से शादी करने के लिए धर्मेंद्र ने बदला तरह धर्म?
ऐसा भी कहा जाता है कि हेमा मालिनी से शादी करने के लिए दोनों ने पहले अपना धर्म परिवर्तन किया था. धर्म परिवर्तन के वक्त हेमा मालिनी ने अपना नाम आयशा बी रखा और धर्मेंद्र ने अपना नाम बदलकर दिलावर खान कर लिया था. बहरहाल हर सेलिब्रटी से जुडी कई तरह की चर्चाएं होती रहती हैं उनमे से ही एक यह वाली भी है. आज दोनों हसी ख़ुशी अपना जीवन व्यतीत कर रहे हैं और उनके बच्चे भी बड़े स्टार बन चुके हैं.