यूट्यूब की दुनिया का सबसे बड़ा नाम अमित भड़ाना अपनी पहली वेब सीरीज लेकर आये हैं. जी हां अमित का नया शो SSC इन दिनों काफी चर्चा में है. शो को देखकर आप भी अमित के फैन बन जायेंगे. अभी तक जो अमित कॉमेडी वीडियो बनाते थे, अब वह पूरी वेब सीरीज लेकर आ गए हैं. Amit Bhadana Web Series SSC आप बिलकुल फ्री में देख सकते हैं. यह प्रतियोगी परीक्षा की तयारी करने वालों के दिल को छू जाएगी. तो वहीं माता पिता के परिश्रम को दिखाती कहानी अन्य लोगों के दिल को भी छुएगी.
SSC वेब सीरीज कहां देखें?
अमित भड़ाना यूट्यूब के बड़े नाम हैं. वह कॉमेडी वीडियो के साथ अपने देसी अंदाज के लिए जाने जाते हैं. अपनी वीडिय में भी वह आम जनता की कहानी दिखाते हैं, यही वजह है आज उनके करीब ढाई करोड़ सब्सक्राइबर हैं. अब उनका जो नया शो आया है वह तो आपके दिल को छू जायेगा. Amit Bhadana Web Series SSC में फिल्म इंडस्ट्री के दमदार अभिनेता बृजेन्द्र काला भी हैं.
दिलचस्प बात यह है कि इस शो को आप लोग बिलकुल फ्री में देख सकते हैं. इसके लिए आपको अमित भड़ाना के यूट्यूब चैनल पर जाना होगा, एसएससी के दो एपिसोड रिलीज हो चुके हैं जिनको लाखों लोग अब तक देख चुके हैं. दोनों एपिसोड को जनता का काफी प्यार मिल रहा है. करीब 10 मिलियन से ज्यादा ब्यूज अब तक Amit Bhadana Web Series SSC शो को मिल चुके हैं.
SSC Web Series डॉयरेक्टर और राइटर कौन है?
अमित भड़ाना इससे पहले एक फिल्म भी रिलीज कर चुके हैं. इस फिल्म का नाम था Pagal जिसमे कॉलेज पॉलिटिक्स और स्टूडेंट्स का रौब और रैगिंग से जुडी कहानी दिखाई गई थी. यह भी अमित ने यूट्यूब पर रिलीज की थी.,अब Amit Bhadana Web Series SSC भी यूट्यूब पर आई है. आपको यह जानकार हैरानी होगी की इस शो के राइटर और डायरेक्टर खुद अमित ही हैं.
अमित भड़ाना ने ही SSC Web Series डायरेक्ट की है. पूरी कहानी उन्ही की है. इस शो को देखकर आपका दिल भर आएगा. अमित के पिता के रूप में बृजेन्द्र काला हैं जो कई हिंदी फिल्मों में अपना जादू दिखा चुके हैं. इस शो के लिए वह बड़े एक्टर हैं, लेकिन अमित के साथ उनकी यह जोड़ी धमाल मचा रह है. कैसे स्टूडेंट एसएससी की तैएरी करते हैं और उनके माता पिता का संघर्ष इसमें देखने को मिल रहा है. दो एपिसोड आ गए हैं और तीसरा 23 अक्टूबर को रिलीज होगा.
देखें Amit Bhadana Web Series SSC शो का ट्रेलर: