बॉलीवुड के एक्शन हीरो टाइगर श्रॉफ फिर से अपनी हीरोपंती दिखाने आ गए हैं. इस बार उनके साथ कृति सैनन की जगह यंग एक्ट्रेस तारा सुतरिया हैं. वहीं इस फिल्म में जान डालने के लिए सबसे दिग्गज अभिनेता नवजुद्दीन सिद्दीकी भी नजर आ रहे हैं. फिल्म आज सिनेमा घरों में रिलीज हो गए है और अब सोशल मीडिया पर लोग अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.
फिल्म को देखने के बाद सोशल मीडया पर काफी लोग प्रतिक्रिया दे रहे और बता रहे की फिल्म कैसी है. फिल्म को मिली जुली प्रतिक्रिया मिल रही है.
कोई फिल्म को पूरी तरह से बकवास बता रहा है, तो कोई फिल्म को धांसू और ब्लॉकबस्टर कह रहा है.
जाहिर है हर व्यक्ति की अपनी पसंद होती है और फिल्म देखने का अपना नजरिया होता है. ऐसे में सोशल मीडिया पर इसी तरह से मिले जुले रिएक्शन देखने को मिलते हैं.
आपको बता दें कि, यह हीरोपंती का सीक्वेल है जिसमे टाइगर और कृति सैनन की जोड़ी देखने को मिली थी. इस फिल्म का निर्देशन भी अहमद खान ने किया है.
फिल्म की कहानी है कि नवाज जोकि निगेटिव रोल में हैं, उनका नाम है लैला.. वह एक बड़े है’कर हैं जो सब कुछ है’क करके अपने कब्जे में ले लेते हैं.
इसी लैला से लड़ने के लिए टाइगर की एंट्री होती है और फिर पूरी फिल्म इसी के इर्द गिर्द घूमती नजर आती है. अब बात करें लोगों की क्या कह रहे फिल्म को लेकर तो वह ठीक नजर आ रहा है.
मनोज कुमार एक यूजर ने लिखा- भाई फर्स्ट हाल्फ तो धांसू है, टाइगर ने फिर से धमाल मचा दिया। यह मस्ट वाच फिल्म है जो काफी शानदार करेगी.
तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- निर्देशन सही नहीं है.. क्या फिल्म बना दी है, निर्देशक छोटा बच्चा है क्या.??
इसी तरह से कई लोग बड़े ही मजेदार कमेंट कर रहे हैं. तो वहीं टाइगर के फैन्स तो काफी खुश नजर आ रहे हैं और जमकर उनकी तारीफ़ कर रहे. एक ने कहा- भाई यह फिल्म बड़ा सरदर्द है, पैसा ब’र्बा’द हो गया.
राहुल नाम के एक यूजर ने फिल्म के एक सीन का जिक्र करते हुए प्रतिक्रिया दी, उसने लिखा- एक सीन हैं जब तारा और टाइगर एक साथ आते हैं.
अभिनेत्री उनके शरीर पर तिल ढूंढ रही होती हैं और फिर किस कर लेती हैं और कहती हैं तुहारी तो किस्मत खुल गई. मतलब यह क्या है,..महाबकवास एक्टिंग
शिवा नाम के एक यूजर ने तो टाइगर की Heropanti को सिनेमा की सबसे बकवास फिल्म बता दिया। उन्होंने लिखा एक शब्द- महा बकवास..
इस तरह से कई लोग नाराजगी जाहिर कर रहे और फिल्म को खराब बता रहे. अब देखना दिलचस्प होगा कि फिल्म के पहले दिन का कलेक्शन कितना रहता है.
बात करें क्रिटिक्स की तो वह भी मिली जुली प्रतिक्रिया देते नजर आये हैं. फिल्म को 1. 5 से लेकर 3 स्टार्स तक मिले हैं.
इससे आप समझ सकते हैं कि एक्शन फिल्म देखने वालों को यह अच्छी लग सकती है. तो वहीं जिनको ज्यादा एक्शन पसंद नहीं और वह कहानी पर जोर देते हैं तो शायद उनको पसंद न आये.