Kangana Ranaut की जा सकती है संसद सदस्य्ता? हाई कोर्ट ने नोटिस जारी कर माँगा जवाब.. जाने पूरा मामला

फिल्म अभिनेत्री से नेत्री बनी कंगना रनौत को सांसद बने हुए अभी कुछ ही समय हुआ है. लेकिन इतने ही दिन में अब उनके सामने एक मुसीबत खड़ी होती नजर आ रही है. दरअसल, कंगना के खिलाफ एक व्यक्ति ने कोर्ट में याचिका दायर कर ससंद सदस्य्ता रद्द करने की मांग की थी. इसके बाद अब कोर्ट ने याचिका को पढ़ने और देखने के बाद कंगना को नोटिस जारी कर जवाब माँगा है.

क्या कंगना की संसद सदस्य्ता होगी रद्द?

जी हां, कंगना रनौत जो नई नई सांसद बनी हैं. अब उनकी मुश्किल खड़ी होती नजर आ रही है. मामला यह है की मंडी क्षेत्र से कंगना सांसद चुनी गई हैं. इसी क्षेत्र के रहने वाले एक व्यक्ति जिनका नाम लायक राम नेगी बताया जा रहा है उन्होंने कोर्ट में याचिका दायर की थी. रिपोर्ट्स के मुताबिक, उनका कहना था की वो भी मंडी क्षेत्र से चुनाव् लड़ना चाहते थे और नामांकन दायर किया था. लेकिन गलत तरह से उनका नामंकन रद्द किया गया.

इसी बात को लेकर उन्होंने हिमाचल हाई कोर्ट में याचिका लगाई थी और कंगना की सदस्य्ता रद्द करने की मांग की थी. तो अब इस याचिका को देखने के बाद कोर्ट ने कंगना को नोटिस भेजकर जवाब माँगा है. उन्हें 21 अगस्त तक जवाब देना है. ऐसा न करने पर आगे की कार्रवाई हो सकती है. याचिकाकर्ता का कहना था की अगर वो चुनाव लड़ते तो कंगना को हराकर वह जीतते. अब देखना होगा इस मामले में आगे क्या होता है. फ़िलहाल कंगना का इसपर क्कोई जवाब नहीं आया है.

Leave a Comment