बिग बॉस सीजन-11 की ग्लैमरस कंटेस्टेंट हिना खान पिछले कुछ दिनों से चर्चा में बनी हुई हैं. हिना की कुछ दिन पहले एक देसी अंदाज में तस्वीर सामने आई थी जिसको देखकर हर कोई बेहद हैरान था और समझ नहीं पा रहा था की हिना को यह अचानक क्या हो गया. तो अब मांग में सिंदूर लगाये एक लड़के के साथ तस्वीर सामने आई है.
https://www.instagram.com/p/BiAfbBKh1SN/?taken-by=realhinakhan
जी हां सोशल मीडिया पर एक तस्वीर वायरल हो रही है जिसमे हिना खान मांग में सिंदूर लगाये एक लड़के के साथ नजर आ रही हैं. इस तस्वीर के वायरल होने के बाद यह कहा जा रहा है कि, क्या हिना ने शादी कर ली है. आपको बता दें की कुछ दिनों पहले भी हिना की एक तस्वीर काफी सुर्ख़ियों में रही जिसमे वह देसी अंदाज में नजर आ रही थीं.
When u forcefully make #kunalroykapoor pout too🤣 #SmartPhone coming soon @ankoosh_bhatt pic.twitter.com/Uk1JlNBE5b
— Hina Khan (@eyehinakhan) April 30, 2018
हिना खान ने अपने ट्विटर अकाउंट से एक तस्वीर शेयर की है और अपनी फिल्म स्मार्ट फोन के बारे में जानकारी साझा की. बिग बॉस में ग्लैमरस अंदाज में नजर आने वाली हिना खान अचानक देसी अंदाज में कैसे बदल गई.
https://www.instagram.com/p/Bh1y-DXhh5i/?taken-by=realhinakhan
इस बात को समझना फैंस के लिए काफी मुश्किल का काम था. तो हम आपको बता दें की, हिना ने न ही शादी की है और न ही वह देसी अंदाज में खुद को ढालने की कोशिश कर रही हैं.
दरअसल बात कुछ यूं है कि, हिना खान इन दिनों अपनी अपकमिंग शोर्ट फिल्म स्मार्ट फोन में व्यस्त हैं जिसकी तस्वीर काफी चर्चा में है. इस फिल्म में हिना बिलकुल देसी अंदाज में नजर आ रही हैं.