चार दिन बाद रिलीज होने वाली हॉलीवुड फिल्म ‘डेडपूल एन्ड वूल्वरीन’ धमाल मचाने आ रही है. इस फिल्म की उतनी ज्यादा मार्केटिंग नहीं हो रही है, फिर भी फिल्म का जलवा देखने को मिल रहा है. दिलचस्प बात यह है की अभी रिलीज को चार दिन बचे हैं और उससे पहले ही करीब एक लाख टिकट एडवांस में सेल हो गए हैं. आइये आपको बताते हैं फिल्म कब रिलीज हो रही और कितने हजार टिकट बुक हो गई.
रिलीज से पहले डेडपूल के कितने हजार टिकट सेल हो गए
शॉन ली के द्वारा डायरेक्ट की गई फिल्म ‘डेडपोल एन्ड वूल्वरीइन’ फिल्म 26 जुलाई को रिलीज होने जा रही है. अभी जहाँ कुछ हिंदी फ़िल्में बॉक्स ऑफिस पर धूम मचा रही हैं. तो उधर इस बड़ी हॉलीवुड फिल्म के दस्तक देने से पहले ही जनता का क्रेज देखने को मिल रहा है. फिल्म के एडवांस बुकिंग (Deadpool & Wolverine Advance Booking) में ही 90 हजार टिकट सेल हो गए हैं.
DEADPOOL & WOLVERINE READY TO SET BO ON FIRE IN INDIA – SELLS 90,000 TICKETS!#DeadpoolAndWolverine has sold 90,000 tickets in top 3 national chains- PVRInox & Cinepolis – for the opening day alone as on Sunday @ 11.30 PM.
PVRInox: 73,000 tickets
Cinepolis: 17,000 tickets… pic.twitter.com/fnzIllvBWy— Himesh (@HimeshMankad) July 21, 2024
यानी अभी चार दिन पहले ही फिल्म की करीब एक लाख टिकट सेल हो गई हैं. तो अब यह तय है की फिल्म अगले तीन दिन में भी 40-50 हजार टिकट और सेल कर लेगी. इस तरह से टोटल डेढ़ लाख टिकट एडवांस में सेल हो सकती हैं. यानी पहले ही दिन फिल्म का बॉक्स ऑफिस छप्परफाड़ होने वाला है. यह नंबर 25- 30 करोड़ तक जा सकता है. अभी फ़ाइनल एडवांस सेल नंबर देखकर ओपनिंग का अंदाजा और साफ हो जायेगा.