रितिक रोशन की मच अवेटेड फिल्म फाइटर जबरदस्त चर्चा में हैं. फिल्म को रिलीज में बस एक दिन का वक्त बचा है. इस बीच फैन्स जमकर अपनी टिकट एडवांस में बुक कर रहे हैं. फिल्म का क्रेज इसी बात से पता चल रहा है की रिलीज से पहले ही कई लाख लोगों ने टिकट खरीद ली हैं. अब रिलीज के साथ ही एक बार फिर रितिक के साथ मिलकर दीपिका रिकॉर्ड बनाने आ रही हैं. तो आइये आपको बताते हैं फिल्म की रिलीज से पहले कितने लाख टिकट सेल हो गई हैं.
Fighter Advance Sales ने तो रिकॉर्ड बना दिया
सिद्धार्थ आनंद के निर्देशन में बनी फिल्म ‘फाइटर’ 25 को रिलीज होने जा रही है. सिद्धार्थ और रितिक की साथ में यह तीसरी फिल्म है. पहले की बैंग बैंग और वार ने रिकॉर्ड कमाया के साथ दर्शकों का दिल जीता था. अब सिद्धार्थ नए और धांसू एरियल एक्शन फिल्म के साथ आ रहे हैं. फिल्म के गाने और ट्रेलर ने दर्शकों का क्रेज तो बढ़ा दिया है.
फिल्म की एडवांस सेल 4 दिन पहले खुली थी. वहीं अब तक चार दिन में करीब 1 लाख 65 हजार टिकट सेल (Fighter Advnce Booking Total Number) हो गई हैं. अब आप इस सेल से अंदाजा लगा सकते हैं दर्शकों में फिल्म को लेकर कैसा क्रेज है. हालांकि यह एडवांस बुकिंग शुरुआत एक दो दिन की हैं. पहले दिन करीब 85 हजार टिकट सेल हुई हैं. वहीं दूसरे दिन यानी शुक्रवार 26 जनवरी छुट्टी वाले दिन के लिए भी 84 हजार टिकट सेल हो गई हैं. अभी फिल्म की रिलीज को एक दिन बचा है. ऐसे में आज करीब 40-50 हजार टिकट और सेल हो जाएंगी.
Advance booking in national chains at 10:30 AM Wednesday for Day 1:
PVR + Inox: 67,000
Cinepolis: 15,000Total: 82,000 tickets
Advance booking in national chains at 10:30 AM Wednesday for day 2 Friday:
PVR + Inox: 67,000
Cinepolis: 16,500Total: 83,500 tickets… https://t.co/GdEI0sKX2B pic.twitter.com/FzBb2RiM21
— Box Office Worldwide (@BOWorldwide) January 24, 2024
Fighter Advance Bookings Worldwide
रितिक और दीपिका की धन्सू एक्शन फिल्म का क्रेज देश के साथ ही विदेश में भी देखने को मिल रहा है. हालांकि मेकर्स के लिए एक झटके वाली खबर आई है जो गल्फ रीजन से है. गल्फ रीजन में फिल्म की रिलीज पर रोक लग गई है. लेकिन अमेरिका, UK और ऑस्ट्रेलिया समेत कुछ देशों में फिल्म का क्रेज है. दिलचस्प बात यह है की अच्छा एडवांस सेल नंबर भी सामने आया है. यानि फिल्म विदेशों में भी अच्छा परफॉर्म करेगी. हालांकि उतना जबरदस्त क्रेज नहीं है की फिम 500 करोड़ का आंकड़ा पार कर जाए.