War 2 के लिए टोटल 60 दिन शूटिंग करेंगे रितिक रोशन, एक्शन होगा भरपूर.. NTR इस दिन से सेट पर पहुंचगे

ऋतिक रोशन की मच अवेटेड फिल्म वॉर २ की शूटिंग शुरू हो गई है. इस फिल्म का लेवल अब और बढ़ गया है. जाहिर है पहली बार होगा जब जूनियर एनटीआर और रितिक एक साथ फिल्म में नजर आएंगे. दो अलग अलग इंडस्ट्री के सबसे बड़े सुपरस्टार जब एक साथ आएंगे तो धमला इतना होगा. इसका अंदाजा आप लगा सकते हैं. आइये बताते हैं रितिक और एनटीआर कितने दिन फिल्म के लिए शूट करेंगे.

रितिक रोशन ने शुरू कर दी फिल्म की शूटिंग

जी हां यशराज फिल्म्स के बड़ी स्पाई यूनिवर्स फिल्म वार २ की शूटिंग शुरू हो चुकी है. रितिक टीम के साथ जापान पहुँच गए हैं. यहाँ पर एक बड़ा एक्शन सीन शूट होना है. तो उधर रिपोर्ट सामने आई है की अभिनेत इस फिल्म के लिए टोटल 60 दिन शूट करेंगे. 9 मार्च से रितिक ने अपनी शूटिंग शुरू कर दी है.

फिल्म में इस बार रितिक और भी दमदार रोल और बड़े लेवल का एक्शन करते नजर आएंगे. कई हाई ऑक्टेन विजुअल इस बार शूट किये जा रहे हैं जिनको बड़े परदे पर देखकर दर्शक झूम उठेंगे, एजेंट कबीर बनकर रितिक का जलवा ऐसा दखेगा जो अब तक लोगों ने एक्सपीरियंस नहीं किया होगा.

एनटीआर इस दिन से शुरू करेंगे वॉर २ की शूटिंग

उधर बात करें एनटीआर की तो वह मई के पहले वीक से फिल्म की शूट शुरू करने वाले हैं. दोनों ही फिल्म के लीड हीरो हैं. लेकीन रितिक का पार्ट थोड़ा ज्यादा है, अब एनटीआर फिल्म में किस भूमिका आमीन दिखेंगे यह देखना दिलचस्प होगा. फिल्म को अयान मुखर्जी बना रहे हैं और यह मई 2025 में रिलीज होगी.

Leave a Comment