फाइटर फिल्म ने रिलीज होते ही धमाल मचा दिया है. फिल्म का क्रेज दर्शकों में बम्पर देखने को मिल रहा है. पहले दिन बम्पर शुरुआत के बाद लगातार अच्छी बढ़त बनी हुई है. हालांकि दूसरे दिन बहुत ज्यादा कमाई के बाद तीसरे दिन फिर से बिजनेस नीचे आ गया है. लेकिन तीन दिन का कुल कलेक्शन अब वर्ल्डवाइड 150 करोड़ पार हो गया है. आइये आपको बताते हैं इण्डिया में फाइटर का कलेक्शन कितना हुआ है.
सिद्धार्थ आनंद और रितिक की जोड़ी ने फिर से धमाल मचा दिया है. पहले बैंग बैंग फिर वार और अब फाइटर फिल्म से दोनों ने बॉक्स ऑफिस पर नया रकोर्ड बनाया है. दिलचस्प बात यह है की फिल्म बॉक्स ऑफिस के साथ ही दर्शकों के दिलों पर भी राज कर रही है. तीसरे दिन भी काफी शानदार कलेक्शन हुआ है.
हालांकि दूसरे दिन से कम है. लेकिन पहले दिन के बॉक्स ऑफिस कलेक्शन (Fighter Collection Day 3) से ज्यादा है; जाहिर है फाइटर फिल्म ने पहले दिन 24.10 करोड़, दूसरे दिन 44 करोड़ और तीसरे दिन अब फिल्म की 27.15 करोड़ का बिजनेस हुआ है. इस तरह से फिल्म ने तीन दिन में इण्डिया में करीब 95 करोड़ का बिजनेस कर लिया है.
#Fighter puts up a SOLID TOTAL on Saturday as it witnessed good growth over Day -1.
Substantial jump in collections is expected today ( Sunday ) as mass belts audience will again flock cinemas in big numbers !!
Day 1 – ₹ 24.60 Cr
Day 2 – ₹ 41.20 Cr
Day 3 – ₹ 27.60 cr… pic.twitter.com/eIQlhYjSQ0— Sumit Kadel (@SumitkadeI) January 28, 2024
उधर वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो यह 150 करोड़ के करीब पहुँच गया है. ऑस्ट्रेलिया और अमेरिका में फिल्म ने अच्छा बिजनेस किया है और वहां के दर्शकों को भी फिल्म काफी पसंद आ रही है. अब देखना होगा की क्या इस बार रितिक अपनी सबसे बड़ी फिल्म वार के 310 करोड़ के कलेक्शन को पार कर एक नया इतिहास रचेगें या फिर नंबर वन पर वार फिल्म ही रहेगी. यह तो आने वाले समय में साफ हो पायेगा.