ग्रीक गॉड के नाम से दुनिया भर में मशहूर ऋतिक रोशन इन दिनों चर्चा में है. वह एक तरफ अपनी फिल्मों को लेकर खबरों में हैं. तो वहीं हाल ही में उन्होंने (hrithik roshan purchase Two Banglow In Mumbai) मुंबई में दो और आलीशान बंगले ख़रीदे हैं जिसकी कीमत करोड़ों में बताई जा रही है. जाहिर है मुंबई में सी फेसिंग बंगला खरीदना और उसमे रहना हर किसी का शौक होता है. ऐसे में फिल्म स्टार्स की तो यह पहली पसंद होती है.
ऐसे में अब ऋतिक ने सी फेसिंग तो शानदार अपार्टमेंट लिए हैं जिसमे वह अब अपनी फेमली के साथ रहेंगे। जाहिर है ऋतिक अपने फिल्म के साथ ही लुक्स की वजह से हर किसी के दिलों में राज करते हैं. तो वहीं वह लग्जरी लाइफ स्टाइल भी जीते हैं.
मुंबई मिरर की रिपोर्ट के मुताबिक ऋतिक रोशन (Hrithik roshan Purchase two Banglow In Mumbai) ने ये अपार्टमेंट मुंबई के जुहू वर्सोवा लिंक रोड इलाके में खरीदा है। ये बिल्डिंग के 14वें, 15वें और 16वें फ्लोर पर हैं। रिपोर्ट्स के मुताबिक दो अपार्टमेंट 38 हजार स्क्वायर फीट पर फैला हुए हैं। फ्लैट 46,800 स्क्वायर फीट है। ये 6,500 स्क्वायर फीट खुली छत है। इसके अलावा उनकी एक अपनी लिफ्ट है। बिल्डिंग में ऋतिक के परिवार को 10 पार्किंग स्लॉट मिले हैं।
एक अपार्टमेंट की कीमत 67.50 करोड़ रुपए
रिपोर्ट्स के मुताबिक गुरुवार को ये डील फाइनल हो गई है। एक्टर ने दोनों ड्यूप्लेक्स फ्लैट का अलग-अलग रजिस्ट्रेशन किया है। एक अपार्टमेंट 27,534.85 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। इसकी कीमत 67.50 करोड़ रुपए है। ऋतिक रोशन ने दूसरे अपार्टमेंट 40 करोड़ रुपए खर्च किए हैं। ये अपार्टमेंट 14वें फ्लोर पर है और 11,165.82 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है। एक्टर ने फ्लैट के रजिस्ट्रेशन और स्टांप ड्यूटी के लिए 1.95 करोड़ रुपए खर्च किए हैं।
कृष 4 में आएंगे नजर
ऋतिक रोशन फिलहाल जुहू के प्राइम बीच हाउस में किराए के मकान में रह रहे हैं। ऋतिक रोशन इसके लिए हर महीने 8.25 लाख रुपए किराया देते हैं। ऋतिक सोशल मीडिया पर अपार्टमेंट की फोटोज शेयर करते हैं।
वर्कफ्रंट की बात करें तो ऋतिक रोशन फिल्म कृष 4 में नजर आने वाले हैं। ये कृष का फ्रेंचाइजी का तीसरा भाग है। कृष 3 साल 2013 में रिलीज हुई थी। इसमें प्रियंका चोपड़ा, विवेक ओबरॉय और कंगना रनौत लीड रोल में थे।