हैदराबाद का नाम बदलकर होगा भाग्यनगर! CM योगी के रोड शो में गूंजे श्री राम के नारे..

ग्रेटर हैदराबाद म्युनिस्पल चुनाव को लेकर राज्य में सियासी पारा काफी बढ़ गया है. आज सीएम योगी (CM Yogi Road Show in Hyderabad) ओवैसी के गढ हैदराबाद में रोड शो कर रहे हैं. जिसकी तस्वीरें और वीडियो सामने आये हैं. इसमें आप देख सकते हैं कि, समर्थकों की भारी भी’ड़ देखने को मिल रही है. साथ ही वह इलाका पूरा भ्वयामय नजर आ रहा है. इस दौरना उन्होंने जनता की बात का जिक्र करते हुए कहा कि, हैदराबाद (Hyderabad Become Bhagya Nagar) का नाम बदलकर भाग्यनगर किया जा सकता है.

आपको बता दें कि, योगी आदित्यनाथ का रोड शो हैदराबाद के एक शहर में हो रहा है. इस दौरान लोगों की भारी हु’जू’म देखने को मिल रहा है. दिलचसप बात यह है कि, लोग यहां पर भी जय श्री राम के नारे बुलंद करते हुए नजर आ रहें हैं. वहीं अब हैदराबाद का नाम बदलने वाली बात हर तरफ चर्चा में बनी हुई है.

ओवैसी के गढ़ में सीएम योगी की हुं’कार

गौरतलब है कि, हैदराबाद में हो रहे चुनाव को लेकर तैयारी काफी तेज है. इसी बीच सीएम योगी शनिवार को यहां प्रचार के लिए पहुंचे तो जिले के तमाम इलाके भगवामय नजर आए। इस दौरान सुपरहिट फिल्म बाहुबली का गाना ‘जियो रे बाहुबली’ भी रोड शो (CM Yogi Road Show in Hyderabad) में बजता दिखा। तय कार्यक्रम के अनुसार, सीएम योगी भी शनिवार को यहां बड़ा रोड शो करने के लिए पहुंचे हैं। उनके साथ बीजेपी के स्थानीय नेताओं समेत दक्षिण भारत में बीजेपी नेतृत्व के कई चेहरे होंगे।

सीएम योगी ने रोड शो के दौरान जनता को संबोधित करते हुए कहा कि, लोग हमसे पूछ रहे हैं कि, क्या हैदराबाद (Hyderabad Become Bhagya nagar) का नाम बदलकर भाग्यनगर नहीं किया जा सकता है. वह आगे कहते हैं – क्यों नहीं किया जा सकता है बिलकुल किया जा सकता है. उत्तर प्रदेश में सरकार बनी तो हमने फैजाबाद को अयोध्या कर दया, इलाहबाद को प्रयागराज कर दिया। तो आखिर हैदराबाद को भाग्य नगर क्यों नहीं किया जा सकता है.

वीडियो देखने के लिए लिंक पर क्लिक करें: https://twitter.com/ANI/status/1332675702580101122

हैदराबाद में योगी के रोड शो में लगे जय श्री राम के नारे

CM Yogi road show in Hyderabad

न्यूज एजेंसी ANI ने जो वीडियो शेयर किया है उसमे आप साफ देख सकते हैं, भाजपा समर्थकों की भारी भी’ड़ देखने को मिल रही है. सभी ने भगवा रंग का साफा बांधा हुआ है. इसके साथ ही लो जय श्री राम के नारे लगते नजर आ रहे हैं. बता दें कि, सीएम योगी से पहले बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने हैदराबाद में शुक्रवार को रोड शो किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि उनके दौरे से पहले कहा जा रहा था कि एक पार्टी अध्यक्ष ‘गली के चुनाव’ के लिए आ रहे हैं। ऐसा कहना हैदराबाद के वोटरों का अप’मान है।

नड्डा ने कहा, ‘मेरे आने से पहले कहा गया कि एक पार्टी प्रेजिडेंट गली के चुनाव के लिए आ रहा है। यह हैदराबाद के वोटरों का अप’मान है। 74 लाख वोटर, 5 लोकसभा सीट और 24 विधानसभा क्षेत्र, 1 करोड़ से ज्यादा आबादी- क्या यह आपके लिए गली है? ये कुछ भी कहें, हम इनके भ्र’ष्टा’चार को ने’स्त’ना’बूद करने के लिए हर जगह जाएंगे।’ हैदराबाद में 1 दिसंबर को स्थानीय निकाय चुनाव होने हैं।

बीजेपी के प्रचार से बदले समीकरण

दरअसल, बीजेपी के आ’क्रा’मक प्रचार ने हैदराबाद के इस लोकल चुनाव को महत्वपूर्ण बना दिया है। बीजेपी के कई बड़े नेता ग्रेटर हैदराबाद म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन चुनाव के लिए प्रचार कर रहे हैं। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावडेकर ने भी हाल ही में केसीआर सरकार के खिलाफ ‘चार्जशीट’ जारी किया था। यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ भी शनिवार को यहां प्रचार करने आ रहे हैं।

Yogi adityanath in Hyderabad

वहीं खबर यह भी है कि, अब कल गृह मंत्री अमित शाह भी वहां पहुंच सकते हैं और उनका भी रोड शो के बाद एक जनसभा होगी। बहरहाल अभी से हैदराबाद की सड़कें भगवामय नजर आ रही हैं. हर और योगी और भाजपा समर्थक नजर आ रहे हैं. अब देखना होगा कि, आखिर अब आगे क्या होता है.

Leave a Comment