फिल्म इंडस्ट्री के सबसे अवार्ड में से एक IIFA 2020 इस बार काफी चर्चा में है. पहले बार मुंबई में पिछले साल आयोजित होने के बाद अब IIFA बॉलीवुड के दबंग खान सलमान के गृह क्षेत्र में आयोजित होने वाला है. जी हां हाल ही में मध्यप्रदेश के इंदौर में इसको लेकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस हुई जिसमे भाईजान ने अपने बर्थ प्लेस में इस अवार्ड फंक्शन के आयोजन पर खुशी जाहिर की है.
सलमान ने कहा कि, जब भी वह यहां आते हैं तो बचपन की यादें ताजा हो जाती हैं. साथ ही अब IIFA का यहां आयोजित होना वाकई काफी शानदार और ख़ुशी वाला पल है.
सलमान के गृह क्षेत्र में पहली बार आयोजित होगा IIFA
इस साल आयोजित होने वाला IIFA 2020 और भी ख़ास होने वाला है, जी हां क्योंकि यह कार्यक्रम इस बॉलीवुड के सुलतान सलमान खान के शहर इंदौर में हो रहा है. जाहिर है IIFA और सलमान का एक खास जुड़ाव रहा है और अब जब यह प्रोग्राम उन्ही के बर्थ प्लेस में आयोजित होना है तो आप समझ सकते हैं कि, यह कितना धमाकेदार होने वाला है.
वहीं इस प्रोग्राम के लिए इंदौर पहुंचे सलमान ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कई मजेदार पल साझा किये। इंदौर में जन्मे सलमान ने अपने बचपन की यादों को साझा करते हुए कहा, ‘यहां आकर मुझे लगता है कि मैं अपने घर के मैदान में बैठा हूं. बचपन में पिता के साथ जीप में बैठकर मुंबई से इंदौर आता था और कुछ माह यहां रहने के बाद वापस लौट जाता था. हमारी पैतृक संपत्ति इंदौर में है.’
इंदौर में हुआ पैदा और मुंबई में हुआ बड़ा
IIFA 2020 के इंदौर में आयोजित होने पर सलमान ने अपनी ख़ुशी जाहिर की है. साथ ही उन्होंने कहा कि, इस बार का आइफा और भी भव्य होने वाला है. वहीं आपको बता दें कि, इस दौरान मध्यप्रदेश के सीएम कमलनाथ भी वहां मौजूद थे और उन्होंने भी इस बात की खुशी जाहिर की है. तो दूसरी तरफ सलमान अपने शहर में आने के बाद भावुक हो गए और उनकी बचपन की यादें ताजा हो गई. वह कहते हैं कि ‘मैं और अन्य भाई कंसीव तो मुंबई में हुए मगर डिलिवरी इंदौर में हुई. इससे पिताजी को भी पत्नी से तीन-चार माह दूर रहने का मौका मिल जाया करता था. वहीं जब हम बड़े हुए तो इंदौर आते थे और यहां खूब मस्ती करते थे.