साल 2022 सिनेमा के लिहाज के एक इंडस्ट्री के लिए खास रहा, तो वहीं दूसरी इंडस्ट्री के लिए ज्यादा खास नहीं रहा. इस साल कई शानदार फिल्में आईं तो कई एक्शन से भरपूर फिल्में भी रिलीज हुई. इनमे कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर ऐतिहासिक रिकॉर्ड भी बनाये. लेकिन वह नंबर 1 नहीं बन पाई है. जी हां फिल्मों की रेटिंग करने वाली सबसे बड़ी साइट IMDB ने हाल ही में अब तक रिलीज हुई 2022 की फिल्मों में से बेस्ट 10 की लिस्ट जारी की है.
इस लिस्ट को देखकर कमल हासन के फैन्स खुश हैं. तो वहीं रॉकी भाई के फैन्स निराश हो गए. दरअसल साल 2022 में रिलीज हुई फिल्मों में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म तो KGF 2 बन गई.
लेकिन वह सबसे ज्यादा पसंद की जाने फिल्मों में नंबर 1 नहीं बन पाई. इस लिस्ट में कश्मीर फाइल्स, गंगूबाई जैसे अन्य फिल्में भी शामिल हैं. तो वहीं राजामौली की RRR भी है. जाने इनका क्या स्थान रहा है. साथ ही लिस्ट में अक्षय की महा फ्लॉप फिल्म भी शामिल है.
जाहिर है साल 2022 में तो साउथ फिल्मों का जलवा रहा है और अब IMDB की लिस्ट में भी साउथ फिल्मों ने ही टॉप पर स्थान बनाया है. लेकिन आपको यह जानकारी हैरानी होगी कि इसमें पहले नंबर पर न तो RRR है और न ही KGF 2 और न ही बॉलीवुड की Movie.
इस बात को सुनकर आप हैरान होंगे, लेकिन अपने अगर कमल हासन की फिल्म विक्रम देखी होगी तो आपको अंदाजा होगा कि यह कितनी धां’सू फिल्म थी. इस फिल्म ने हिंदी में भले ही उतना शानदार नहीं किया है, लेकिन तमिल और तेलुगु इंडस्ट्री में ध’म’ला म’चा दिया है.
वहीं अब OTT पर भी सबसे ज्यादा पसंद की जाने फिल्मों में शामिल हो गई है और हर तरफ टॉप पर ट्रेंड कर रही. जी हां साल 2022 में रिलीज हुई अब तक की फिल्मों में टॉप पर Vikram है. अब आईएमडीबी ने ‘मोस्ट वॉ’च फिल्म ऑफ 2022’ की लिस्ट जारी की है जिसमे कई दिलचस्प नाम भी शामिल हैं.
आईएमडीबी द्वारा जारी की गई टॉप 10 लिस्ट में भले ही बॉलीवुड की छह फिल्मों के नाम शामिल हैं लेकिन शीर्ष स्थान पर साउथ की फिल्मों का नाम है. जी हां, वर्ल्डवाइड 400 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार करने वाली विक्रम ने 8.8 रेटिंग हासिल कर पहले स्थान पर जगह बनाई है.
वहीं 8.5 की रेटिंग के साथ यश की फिल्म KGF- 2 दूसरे स्थान पर है. बता दें कि इस फिल्म ने वर्ल्डवाइड 1207 करोड़ रुपये का कारोबार किया था. इसके बाद ‘द कश्मीर फाइल्स’ ने 8.3 रेटिंग के साथ तीसरे स्थान पर है. बता दें कि इस साल रिलीज हुईं तमाम हिंदी फिल्मों में से सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्म बन गई है.
साथ ही इस फिल्म ने सम्राट पृथ्वीराज, रनवे 34, झुं’ड और गंगूबाई को मा’त दे दी है. चौथे नंबर पर RRR है जिसको 8 रेटिंग मिली हैं. आपको यह जानकर भी काफी हैरानी होगी कि अक्षय की मेगा बजट फिल्म ‘सम्राट पृथ्वीराज’ जो बॉक्स ऑफिस पर पूरी तरह से फे’ल हो गई थी. वह भी इस लिस्ट में शामिल है. अक्षय की फिल्म को 7.2 रेटिंग के साथ लिस्ट में नवा नंबर हासिल हुआ है. वहीं दसवें नंबर पर आलिया की फिल्म ‘गंगूबाई’ शामिल है.