यह हैं भारत के सबसे अमीर YouTuber, फिल्म स्टार्स से भी अधिक है इनकी 1 महीने की कमाई..

जनता को अक्सर फिल्म स्टार्स का लाइफस्टाइल और लग्जरी जीवन आकर्षित करता है, लेकिन आज के समय में फिल्म स्टर्स से भी अधिक कमाई करने वाले कुछ आम लोग भी हैं, जी हां मामूली तो नहीं लेकिन अपनी मेहनत और कंटेंट के दम पर दुनिया भर में राज कर रहे हैं. देश तेजी से डिजिटल हो रहा है और इसके साथ ही अब कमाई का बड़ा जरिया बन चुके हैं डिजिटल प्लेटफॉर्म्स। इनमे यूट्यूब, फेसबुक सबसे पॉपुलर सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म हैं.

ऐसे ही भारत में भी कई लोग हैं जिनको युट्यूबर्स के नाम से लोग जानते हैं. यह यूट्यब से ही इतनी कमाई कर लेते हैं जितनी कई फिल्म स्टार्स भी एक महीने में नहीं कमा पाते हैं.

Young Billionere Youtuber

वैसे तो भारत में कई पॉपुलर युट्यूबर्स हैं, लेकिन आज हम उन खास लोगों की बात करेंगे जिनकी कमाई बेत’हा’सा है और वह फिल्म स्टार्स को भी फेल करते हैं, इनमे तो एक ऐसे भी हैं जो यूट्यूब पर कंटेंट बनाने बनाते आज बड़े बिजनेसमैन भी बन गए हैं.

उनके पास करोड़ों रुपये की लग्जरी कारों से लेकर आलीशान बंगले और लग्जरी लाइफस्टाइल है. बड़े बड़े स्टार्स भी इतना लग्जरी नहीं ले पाते.

Rich Youtuber of India

तो आइये आपकी उत्सुकता को कम करते हुए भारत के टॉप युट्यूबर्स की कमाई और अन्य चीजें बताने की कोशिश करते हैं.

भुवन बाम

देश के पॉपुलर युट्यूबर्स की लिस्ट में हम सबसे पहले बात करते हैं उनकी जो अनोखे कंटेंट और अंदाज की वजह से युवाओं के बीच जबरदस्त पॉपुलर हैं. जी हां इनको लोग भुवन बाम के नाम से जानते हैं. भुवन सबसे मशहूर और टेलेंटेड यूट्यूबर के तौर पर जाने जाते हैं.

Bhuvan Bam Income and Banglow

युयुबर से फिल्म एक्टर बन चुके भुवन का यूट्यूब पर BB Ki Vines के नाम से मशहूर चैनल है. वर्सटैलिटी और दिलचस्प अंदाज उनकी पहचान है. अपने वीडियोज़ में वो अकेले ही 6-6 कैरेक्टर निभा लेते हैं.

यही नहीं भुवन को साल 2019 में ‘ग्लोबल एंटरटेनर ऑफ़ द ईयर’ से नवाजा गया था. भुवन के YouTube पर क़रीब 25.4 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं.

Bhuvan Bam Net Worth

खबरों के मुताबिक, भुवन बाम की नेटवर्थ 30 करोड़ रुपये से अधिक है. बात करें इनकी एक महीने की कमाई की तो वह करीब 7-10 करोड़ रुपये है. इसके अलावा अब तो वह फिल्मों में भी नजर आने लगे हैं और कई बड़े ब्रांड्स का विज्ञापन भी करते हैं, जिसके जरिये भी मोटी कमाई होती है.

आशीष चंचलानी जिन्होंने हाल में अपना सिनेमा हॉल खोला है

जी हां दूसरी नंबर पर बात करते हैं आशीष चंचलानी की जो भी भारत के टॉप 10 यूट्यूबर्स में से एक हैं. यूट्यूब पर ‘Ashish Chanchlani Vi’nes’ के नाम से मशहूर आशीष अपने फ़नी (कॉमेडी) वीडियोज़ के लिए जाने जाते हैं.

Chanchlani Income

इंजीनियरिंग की पढ़ाई छोड़ यूट्यूबर बने आशीष अपने दमदार कॉन्टेंट के लिए भी जाने जाते हैं. उनके यूट्यूब पर क़रीब 28 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. आशीष चंचलानी की नेटवर्थ 40 करोड़ रुपये के क़रीब है.

इसके अलावा हाल ही में चंचलानी ने अपने गृह क्षेत्र उल्ल्हासनगर में अपना खुद का सिनेमा हॉल ओपन किया था, इसके ओपनिंग में फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर डायरेक्टर रोहित शेट्टी पहुंचे थे.

Ashish chanchlani cinema hall

ऐसे में अब आशीष भी एक युट्यूबर के साथ ही बिजनेसमैन भी बन गए हैं, इसके अलावा अब वह भी जल्द ही वेब सीरीज या फिल्म में नजर आने वाले हैं.

अजय नगर उर्फ़ कैरिमिनाती

जी हां इस लिस्ट में तीसरे नंबर पर बात करते हैं उस युट्यूबर की जो सबसे कम उम्र के हैं लेकिन सबसे अधिक पॉपुलर हैं. इनका असली नाम तो अजय नगर है, लेकिन लोग इनको Caryminati के नाम से जानते हैं.

Carryminati Monthy Income

यूट्यूब पर शायद ही कोई ऐसा होगा जो इनका नाम नहीं जनता या सुना नहीं. फ़रीदाबाद के रहने वाले ‘कैरीमिनाटी’ भारत के सबसे युवा करोड़पति YouTuber हैं. यूट्यूब पर रो’स्टिं’ग के लिए मशहूर ‘कैरी’ का कोई तोड़ ही नहीं है.

वो भारत के सबसे अधिक 35.5 मिलियन सब्सक्राइबर्स वाले यूट्यूबर भी हैं. ‘कैरीमिनाटी’ की नेटवर्थ 55 करोड़ रुपये के क़रीब है.

Caryyminati Movie

बात करें मंथली कमाई की तो वह भी करीब 10-14 करोड़ रुपये के आसपास है. दिलचस्प बात भी जान लीजिये कि कैरी अब एक फिल्म एक्टर भी बन गए हैं जिनकी हालिया रिलीज फिल्म Runway 34 है. जी हां इस फिल्म में अजय देवगन अमिताभ बच्चन के बीच वह भी अपना जलवा दिखा रहे हैं.

मशहूर फूड ब्लॉगर निशा मधुलिका

मशहूर और टॉप युट्यूबर की लिस्ट में एक ऐसा नाम भी है जिनकी उम्र 62 वर्ष है. लेकिन वह यूट्यब की दुनिया का चर्चित नाम हैं जिनको बड़े बड़े फिल्म स्टार्स भी फॉलो करते हैं.

Most Watched Youtuber Nisha madhulika

जी हां वह कोई और नहीं बल्कि निशा मधूलिका हैं जो भारत की मशहूर फ़ूड ब्लॉगर हैं. वो देश की मशहूर शेफ़ के साथ-साथ रेस्टोरेंट कंसल्टेंट भी हैं. 61 साल की निशा मधुलिका यूट्यूब पर सबसे ज़्यादा देखे जाने वाले कंटेंट क्रिएटर्स में से एक हैं. उनके यूट्यूब पर क़रीब 12.6 मिलियन सब्सक्राइबर्स हैं. निशा मधूलिका की नेटवर्थ 35 करोड़ रुपये से अधिक है.

अमित भड़ाना

अमित भडाना भी एक कामयाब यूट्यूबर हैं, वह नोएडा में रहते हैं और अपने ही नाम से एक यूट्यूब चैनल चलाते हैं. उनके चैनल के करीब 25 मिलियन सब्सक्राइबर हैं.

Amit bhadna Youtube  Income

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक अमित भडाना की कुल संपत्ति 47 करोड़ रुपये से ज्यादा है. साथ ही प्रति माह भी उनकी कमाई 2-3 करोड़ रुपये होती है.

टेक ब्लॉगर से बिजनेसमैन बने मशहूर गौरव चौधरी

अब बात करते हैं उस Youtuber की की इस दुनिया का बेताज बादशाह है, इनको यूट्यूब की भारतीय दुनिया का किंग खान कहें तो शायद गलत नहीं होगा, जी हां वह कोई और नहीं बल्कि टेक्निकल गुरुजी के नाम से मशहूर गौरव चौधरी हैं.

Tachnical Guru ji Richest Youtuber of India

गौरव चौधरी टाॅप भारतीय यूट्यूबर्स की सूची में शामिल हैं. गौरव अपने यूट्यूब चैनल पर Tech रिव्यू समेत टेक्नोलॉजी से जुड़ी कई सारी जानकारियां देते हैं. गौरव के यूट्यूब चैनल टेक्निकल गुरूजी के करीब 2.19 करोड़ से ज्यादा सब्सक्राइबर हैं. गौरव चौधरी काफी लग्जरी लाइफ जीते हैं.

गौरव एक ऐसे युट्यूबर हैं जो दुनिया के सबसे महंगे शहरों में से एक दुबई में रहते हैं. यहां पर उनके 2 आलीशान बंगले भी है.

Richest Youtuber Gaurav chaudhry

उनका कार कलेक्शन भी शानदार है, वह अपनी लग्जरी लाइफस्टाइल के लिए इतने मशहूर हैं कि उनके आगे फिल्म स्टार्स भी फीके नजर आते हैं. यू ट्यूब से वह करोड़ों की कमाई करते हैं.

इसके अलावा अब वह एक बड़े बिजनेसमैन भी बन चुके हैं, जो दुबई में रहते हैं. ऐसा कहा जाता है कि गौरव रेस्टोरेंट, होटल और कुछ अन्य कारोबार में शामिल हैं.

Technical Guru ji Dubai banglow

वहीं गौरव चौधरी की कुल संपत्ति की बात करें तो वह करीब 326 करोड़ रुपये है. जोकि कई मशहूर फिल्म स्टार्स से भी कई अधिक है. इनकी एक महीने की कमाई 25-30 करोड़ रुपये बताई जाती है.

Leave a Comment