TikTok को मात देने आ गया भारतीय एप नाम है मित्रों..कुछ ही समय में 50 लाख बार हो गया डाउनलोड

इन दिनों चाइनीज एप TikTOk को लेकर काफी विवाद देखने को मिल रहा है. इसी बीच अब मार्केट में एक भारतीय ऐप ने दस्तक दे दी है. यह भी टिक टोक की तरह ही एक शार्ट वीडियो शेयरिंग एप है जिसका नाम काफी इंट्रेस्टिंग है. जी हां इस एप का जो नाम है उससे देश का लगभग हर नागरिक भली भाति वाकिफ है. दरअसल इसका नाम रखा गया है मित्रों Mitron. बताया जा रहा है कि, इस एप को एक महीने के भीतर ही 50 लाख से ज्यादा बार डाउन लोड किया जा चुका है.

गूगल प्ले स्टोर पर बना दूसरा सबसे लोकप्रिय एप

जी हां अब चाइनीज एप TikTok को टक्कर देने भारतीय एप (Indian App) ने मार्केट में दस्तक दे दी है. इस एप (Mitron Indian App) का नाम भी इतना मजेदार और लोकप्रिय है कि, यह कुछ ही समय में भारतीय लोगों के बीच छा गया है. आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, लॉन्चिंग के 1 महीने के भीतर ही इस वीडियो शेयरिंग को 50 लाख से ज्यादा बार डाउनलोड किया जा चुका है। इसके साथ ही यह गूगल प्ले स्टोर पर दूसरा सबसे ज्यादा डाउनलोड होने वाला एप बन गया है। बता दें कि पिछले कुछ वक्त से यूट्यूब और टिकटॉक के बीच विवाद चल रहा है। इस बीच मित्रों एप एक बेहतर विकल्प प्रदान कर रहा है।

Mitron App give competition to TikTok

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, मित्रों भारतीय भाषा का एक प्रचलित शब्द है जिसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी काफी इस्तेमाल करते हैं। वहीं इण्डिया टीवी की एक रिपोर्ट के मुताबिक, इस एप को आईआईटी रुड़की के छात्र ने विकसित किया है। बता दें कि इस वीडियो शेयरिंग एप (Indian App Mitron) पर टिकटॉक की तरह ही शार्ट वीडियो पोस्ट किए जाते हैं। इस एप में वीडियो को एडिट, शेयर और क्रिएट करने का विकल्प दिया जाता है। साथ ही यूजर्स प्लेटफॉर्म पर मौजूद शार्ट वीडियो को आसानी से देख सकते हैं।

Leave a Comment