एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री अपने ग्लैमर से हर किसी को अपनी तरफ आकर्षित करती है. लेकिन यह इंडस्ट्री जितनी ज्यादा बड़ी और ग्रैंड नजर आती है उस हिसाब से इसको लॉस का भी सामना करना पड़ता है. अब हाल में एक रिपोर्ट सामने आई है की पछले साल 2023 में पूरी इंडियन एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री को 22 हजार करोड़ रुपये से ज्यादा का नुकसान उठाना पड़ा है.
एंटरटेन्मेन्स्ट इंडस्ट्री को 1 साल में कैसे हुआ 22 हजार करोड़ का नुकसान?
जी हां, बॉलीवुड, टॉलीवुड, कॉलीवुड, सैंडलवुड सब अलग अलग मिलकर एक इंडियन फिल्म इंडट्री बनती हैं. वहन एंटरटेनमेंट सेक्टर में कुछ और बड़ी चीजें शामिल हैं. जिसमे ओटीटी, म्यूजिक व् अन्य कैटेगरी हैं. अब एक रिपोर्ट सामने आई है की पिछेल साल इस पूरी इंडस्ट्री को 22 हजार करोड़ रुपये का नुकसान झेलना पड़ा है.
यह भी पढ़ें: Sunny Deol Upcoming Movies: Lahore 1947 से लेकर Border 2 तक सनी की 4 साल में आएँगी यह बड़ी फ़िल्में
इस रिपोर्ट के मुताबिक, यह भारी भरकम नुकसान पाइरेसी की वजह से हुआ है. रिपोर्ट और सर्वे में पाया गया की 50% से ज्यादा लोग फिल्म, वेब सीरीज और अन्य एंटरटेनमेंट के लिए पाइरेसी वाले कंटेंट का ही इस्तेमाल करते हैं. जिससे ओटीटी प्लेटफॉर्म, सिनेमा वाले और अन्य लोगों को यह भारी भरकम नुकसान उठाना पड़ा है. जाहिर है पाइरसी के जरिये फिल्म और वेब शो देखने को मिल जाते हैं. जिससे वो खरीदते या पैसे देकर नहीं देखते.