हिंदी सिनेमा को अपने अभिनय से एक अलग पहचान देने वाले सबसे दिग्गज अभिनेता इरफ़ान खान (Irrfan Khan) अपने लाखों फैंस को छोड़कर चले गए. इस दुखद खबर के सामने आने के बॉलीवुड समेत राजनेता, खिलाड़ी हर कोई शोक में डूबा है. इरफ़ान के अचानक गुजर जाने की खबर सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर मानों आंसुओं (Whole India( का सैलाब सा आ गया है.
अखिलेश यादव, सचिन तेंदुलकर, ज्योतिरदित्य सिंधिया, महानायक अमिताभ बच्चन, सीएम कमलनाथ देश का हर व्यक्ति गम में है. हर कोई सोशल मीडिया पर दुःख जाहिर कर रहा है.
पान सिंह तोमर के गुजर जाने से गम में डूबा पूरा भारत
हिंदी सिनेमा से लेकर हॉलीवुड तक अपने अभिनय से हर किसी का दिल जीतने वाले अभिनेता इरफ़ान खान (irrfan khan) सभी को छोड़कर चले गए.
उनके गुजर जाने की खबर सुनते ही देश भर में शोक की लहर है. मंगलवार को खबर सामने आई थी कि अचानक उनकी तबीयत ज्यादा बिगड़ गई जिसके चलते उन्हें मुंबई के कोकिलाबेन धीरूभाई अंबानी अस्पताल में भर्ती कराया गया था. इरफान की तबीयत काफी बिगड़ गई थी जिसके चलते उन्हें वह आईसीयू में भर्ती थे. अब ये खबर सामने आई है कि उन्होंने जिंदगी की इस जंग में हार मान ली और इस दुनिया को अलविदा कह दिया.
उनके गुजर जाने की खबर सुन उनके दोस्त गम में डूब गए हैं. राजनीतिक जगत से लेकर फीमी सितारे और खेल जगत से लेकर बड़े उद्योगपति इरफ़ान के गुजर जाने की खबर सुन हर कोई गम में है. सभी ने सोशल मीडिया पर दुःख जाहिर किया है.
कई राज्यों के पूर्व मुख्यमंत्रियों से लेकर खेल जगत के बड़ा दिग्गज हर कोई इरफ़ान के गुजर जाने से गम में है. सोशल मीडिया पर आंसुओं का सैलाब सा आ गया है और ऐसा लग रहा है कि, पूरा भारत गम में डूब गया है.