टीवी का सबसे चर्चित गॉसिप Chat शो कॉफी विद करण का नया सीजन जल्द ही शुरू होने वाला है. ऐसे में अब इस नए सीजन को लेकर हर तरफ चर्चा हो रही है. करण ने हाल ही में शो की तारीख का भी एलान किया था. वहीं अब दर्शकों को यह जानने की काफी उत्सु’कता है कि इस बार नए सीजन में कौन कौन से स्टार्स आ रहे हैं.
साथ ही शो का पहला एपिसोड किस स्टार के साथ होगा. इसी बीच ऐसी बात सामने आई है कि नए सीजन में सबसे पहले गेस्ट अक्षय कुमार होंगे. आपको बता दें कि, शो का सीजन 7 इस महीने 7 जुलाई को डिज्नी + हॉ’ट स्टार पर स्ट्रीम किया जाएगा.

यह शो पहली बार स्टार वर्ल्ड पर साल 2004 में शुरू किया गया था. वहीं अब इसका सातवां सीजन आने वाला है. करण के चै’ट शो पर सेलिब्रिटीज आते हैं और अपनी पर्सनल लाइफ के बारे में खुलासा करते हैं.
वहीं अब शो का नया सीजन शुरू होने वाला है. इसको लेकर लोगों के मन में यह जानने की बेताबी है कि इस बार कौन कौन से स्टार्स आएंगे. इस बीच अब एक वीडियो सामने आया है जिसमे शो पर आने वाले गेस्ट की झलक देखने को मिली है.

दरअसल डिज्नी ने ट्विटर पर एक वीडियो शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि करण के सामने, रणवीर सिंह, आलिया बैठे है. इसके अलावा रणबीर कपूर, अक्षय कुमार, सारा, जानवी, अनन्या पांडे और साउथ स्टार विजय नजर आ रहे हैं.
ऐसे में यह तो क्लियर है कि शुरू में एक से बढ़कर एक स्टार आने वाले हैं और अब इनके खुलासों का इन्तजार जनता को रहेगा. देखना होगा कि इस बार का नया सीजन कितना दिलचस्प और सुर्खियां बटोरता है. वहीं सबसे पहला गेस्ट कौन होगा इसपर अक्षय के नाम की चर्चा ज्यादा हो रही है,
जैसा कि, आप देख सकते हैं कि, वीडियो में अक्षय कुमार साउथ एक्ट्रेस सामंथा के साथ बैठे नजर आ रहे हैं. ऐसे में यह क्लियर है कि अक्षय और समांथा एक साथ इस शो पर पहुंचने वाले हैं. वहीं अब इन दोनों से अक्षय क्या क्या खुलासे करवाते हैं यह देखना दिलचस्प होगा. फ़िलहाल अभी जो प्रोमो आया है वह काफी दिलचस्प लग रहा है.