जर्नलिस्ट का हैरान करने वाला दावा, कहा- राजामौली ने बाहुबली बनाने के लिए लिया था इतने करोड़ का लोन

फिल्म इंडस्ट्री के सबसे दिग्गज निर्देशक और प्रोड्यूसर राजामौली ने 2 फिल्मों से दुनिया भर में नाम कर लिया है. पहले बाहुबली और फिर RRR दो मेगा बजट और ब्लॉकबास्टर फिल्म देकर ऐतिहासिक रॉर्ड बना दिया है. हालांकि दोनों फिल्मों में पैसा भी कई करोड़ लगा है. फिल्मों को रिलीज हुए काफी वक्त गुजर गया है, लेकिन इस बीच अब एक फिल्म जनर्लिस्ट और ट्रेड एक्सपर्ट ने बाहुबली फिल्म से जुड़ा एक हैरान करने वाला दावा किया है.

गौरतलब है कि, बाहुबली की दोनों फिल्मों का बजट करीब 500 करोड़ रुपये था. वहीं फिल्म की कमाई 3000 हजार करोड़ रुपये हुई थी. लेकिन अब एक खुलासा हुआ है कि, बाहुबली फिल्म को बनाने के लिए राजामौली ने कई सौ करोड़ रुपये का लोन 5 साल के लिए लिया था.

यानी राजामौली अपनी इस फिल्म को पूरा करने के लिए हर कदम और बड़ा फैसला लेने को तैयार थे. इंडस्ट्री ट्रेड ट्रैकर मनोबला ने ट्वीट कर यह खुलासा किया है जिसके बाद यह मामला हर तरफ चर्चा में आ गया. लेकिन फैन्स और अन्य लोग इस बात को जानकर बेहद हैरानी जता रहे. एक्सपर्ट के ट्वीट पर ही कई सवाल करते नजर आये.

Rajamouli took laon for Bahubali Movie

दरअसल मनोबला ने लिखा- राजामौली ने अपनी फिल्म बाहुबली को कंप्लीट करने के लिए करीब 400 करोड़ रुपये का लोन लिया था. यह लोन 24% की ब्याज दर पर लिया गया था और 5 साल के लिए था. बस फिर क्या था यह ट्वीट देखने के बाद लोग हैरानी जताने लगे. लोगों ने कहा- हम नह मान सकते, तो एक ने कहा- राजामौली इस फिल्म के प्रोड्यूसर थोड़ी न हैं,. जो लोन लेंगे.

एक ने कहा- राजामौली डायरेक्टर हैं तो लोन वो क्यों लेंगे. एक ने कहा- अगर वो लोन लेते हैं भी तो यह नई बात थोड़ी है, हर प्रोड्यसूर लेता है. बहरहाल जो भी है, यह ट्वीट चर्चा में आ गया और जनता जमकर प्रतिक्रिया दे रही. उधर बात करने राजामौली के अगले प्रोजेक्ट की तो वह अब रामायण बना रहे हैं. लेकिन इससे पहले उनकी एक बड़ी फिल्म महेश बाबू के साथ आनी है जिसकी इन दिनों तैयारी चल रही है.

Leave a Comment