सुशांत के पिता द्वारा रिया चक्रवर्ती (Rhea) पर गं’भीर आरोप लगाए जाने के बाद वो घबराई सी नजर आ रही हैं. जाहिर है सुशांत के पिता ने उनके खि’लाफ केस दर्ज करवाया है जिससे अब हलचल मच गई है. बताया जा रहा है कि, जब बिहार पुलिस मुंबई में अधिकारियों से मिली और बातचीत की.
इसके बाद वह रिया से पूछताछ करने उनके फ्लैट पर गए लेकिन रिया तब तक वहां से फरार हो गई. अब पुलिस उनकी तला’श कर रही है.
FIR होने के बाद क्या डर गई हैं रिया
जी हां बिहार पुलिस मुंबई पहुंच गई है और अधिकारी मुंबई पुलिस की टीम से मिलेंगे. मुंबई पुलिस की टीम से बिहार के आईजी और अन्य बड़े अधिकारी भी संपर्क में हैं. जानकारी के मुताबिक मुंबई गई पुलिस टीम सुशांत सिंह राजपूत के डॉक्टर के अलावा बैंक अधिकारियों से भी पूछताछ कर सकती है, जहां सुशांत का खाता है.
साथ ही मीडिया रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि, बिहार पुलिस रिया (FIR on Rhea) से पूछताछ और बयान दर्ज करने पहुंची थी. लेकिन रिया जब तक अपने फ्लैट से फरार हो गई थीं. वहीं अब पुलिस रिया की तला’श कर रही है और अन्य ठि’कानों पर नजर बनाये है. ऐसे में सवाल यह खड़ा हो रहा है और सोशल मीडिया यूजर्स भी लगातार कमेंट कर रहे हैं कि, क्या अब रिया घ’बरा गई हैं. एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा- आखिर जो पहले खुद CBI जांच की मांग कर रही थी. वह अब पूछताछ के डर से फरार क्यों हो गई है.