सुशांत के पिता द्वारा रिया व उसके परिजनों के खिलाफ केस दर्ज कराये जाने के बाद अब काफी हलचल मची हुई है. साथ ही रिया भी इसके बाद से कहीं फरार चल रही हैं. इसी बीच अब सोशल मीडिया पर ऐसी ख़बरें भी हैं कि, रिया एक स्पेशल फ्लाइट से विदेश (Rhea Leave Country) भाग गई हैं.
वहीं बिहार पुलिस के डीजीपी का भी कहना है कि, रिया का लोकेशन नहीं मिल पा रही है. डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का कहना है कि अभी तक बिहार पुलिस एक्ट्रेस (Bihar Police searching Rhea) का पता नहीं लगा सकी है.
भारत छोड़कर कनाडा भाग गई रिया
सोशल पर एक तरफ लोग रिया को जल्द से जल्द गिरफ्तार किये जाने की मांग कर रहे हैं. तो वहीं ऐसी ख़बरें भी हैं कि, रिया स्पेशल फ्लाइट से भारत (Rhea Leave Country) छोड़कर कनाडा फरार हो गई हैं. हालांकि अब इस बात में कितनी सच्चाई है, यह तो आने वाले समय में ही पता चलेगा। बहरहाल बिहार पुलिस को भी उनकी तला’श है और वह कहीं फरार हैं.
तो वहीं रिया चक्रवर्ती के ना मिलने पर बिहार पुलिस के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय का कहना है कि अभी तक बिहार पुलिस एक्ट्रेस का पता नहीं लगा सकी है. बिहार पुलिस फिलहाल स’बूतों के आधार पर काम कर रही है. अगर रिया चक्रवर्ती नहीं मिलती हैं तो यहां से वरिष्ठ अधिकारियों को मुंबई भेजा जाएगा, जिससे कि वे मुंबई पुलिस के अधिकारियों से मिलकर मामले को समझ सकें. शनिवार को पत्रकारों से बात करते हुए बिहार पुलिस के डीजीपी ने ये बात कही और साथ ही अब तक की कार्र’वाई के बारे में भी बात की.