इन दिनों देश के कई बैंकों के सामने नई नई मुसीबतें देखने को मिल रही है. इस कड़ी में यस बैंक (Yes bank) के सामने एक बड़ा नकदी संकट खड़ा हो गया है जिसके बाद बैंक के उपभोक्ता काफी परेशान नजर आ रहे हैं. बैंक की तरफ से कैश निकासी पर लिमिट लगाए जाने के बाद से देश भर में लोग परेशान नजर आ रहे हैं. वहीं अब इसमें आम आदमी ही नहीं बल्कि मंदिरों का भी पैसा फंसा होने की बात समाने आई है. इसको लेकर अब प्रकाश राज (Prakash raj) ने मोदी सरकार पर निशाना साधा है.
अक्सर मोदी सरकार की आलोचना करने वाले राजनेता और अभिनेता प्रकाश राज (Prakash raj) ने एक बार फिर इस मामले को लेकर निशाना साधा है. प्रकाश राज ने बैंक में मंदिर के पैसे फंसे होने को लेकर ट्वीट कर सरकार पर निशाना साधा है.
डूबते हुए बैंक में मंदिर के भी फंसे करोड़ों रुपये
अक्सर राजनीतिक मुद्दों और सामाजिक मुद्दों पर अपनी प्रतिक्रया देने वाले प्रकश राज ने इस मामले को लेकर ट्वीट किया है.
जाहिर है पीछले कुछ दिनों से यस बैंक (Yes Bank) के उपभोक्ताओं की परेशानी काफी बड़ी हुई नजर आ रही है. प्रकाश राज (Prakash Raj) ने ट्विटर के जरिए निशाना साधते हुए कहा, “हे भगवान!, आपको भी लाइन में खड़ा कर दिया. जगन्नाथ पुरी के 545 करोड़ रुपये यस बैंक (Yes Bank) में फंसे होने को लेकर भक्त को चिंता होनी चाहिए.” वहीं अब प्रकाश राज का ये ट्वीट सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहे है. तो दूसरी तरफ जगन्नाथ पुरी की यस बैंक में जमा राशि को लेकर ओडिशा में विपक्षी कांग्रेस ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक से मामले में स्थिति स्पष्ट करने की मांग की है.