बॉलीवुड की सबसे चर्चित स्टार किड और हॉ’ट ऐक्ट्रेस जान्हवी (janhvi Kapoor) इन दिनों काफी चर्चा में हैं. वजह है उनकी फिल्म Milli जो हाल में रिलीज हुई है. लेकिन अब वह अपने लव लाइफ को लेकर चर्चा में हैं. दरअसल पिछले कुछ समय से जान्हवी के साथ अक्सर नजर आने वाले ओरहन को लेकर अब जान्हवी ने खुद एक बड़ा खुलासा किया है. जान्हवी (janhvi boyfreind) ने बताया कि आखिर वह कौन हैं और उनके साथ उनका रिश्ता कैसा है. बता दें कि इस लड़के के साथ अक्सर जान्हवी नजर आती हैं.
उधर बात करें फिल्म की तो Milli में जान्हवी का बिलकुल इंटेंस किरदार देखने को मिला है जिसे काफी सराहना मिल रही. जाहिर है जान्हवी ने पीछले कुछ समय में एक से बढ़कर एक दमदार किरदार निभाए हैं. चाहे वह गुंजन हो या फिर गुडलक जेरी सभी में उनके एक्टिंग को काफी पसंद किया गया.
इस फिल्म के प्रोमोशन में जान्हवी व्यस्त हैं. फिल्म रिलीज हो गई है, लेकिन जान्हवी प्रोमोशन कर रही हैं. इसी बीच एक इंटरव्यू के दौरान जानवी ने अपनी लव लाइफ को लेकर पूछे गए सवाल पर भी प्रतिक्रिया दी. दरअसल जान्हवी (janhvi Reveal About Orhan) को लेकर पिछले काफी समय से चर्चा है कि वह ओरहान के साथ रिलेशन में हैं.
फैन्स भी सोशल मीडिया पर लगातार दोनों की साथ में फोटो देखकर ऐसे सवाल करते नजर आते हैं. ऐसे में अब खुद जान्हवी (Janhvi Reveal About Orhan) ने खुलासा कर दिया कि आखिर उनका और ओरहान का क्या रिश्ता है. ओरहान से जुड़ा सवाल किए जाने पर जान्हवी ने कहा कि मैं ओरी को काफी साल से जानती हूं, वह एक तरह से मेरा सपोर्ट सिस्टम हैं, जब वह आस-पास होता है तो घर जैसा महसूस होता है और उसपर काफी विश्वास करती हूं.
जान्हवी आगे कहती हैं- ऐसे दोस्त बहुत कम मिलते हैं जो आपके लिए खड़े रहें. जब हम साथ में होते हैं तो काफी मस्ती करते हैं. वह बहुत अच्छा इंसान है. अब जान्हवी का यह बयान काफी चर्चा में बना हुआ है और सोशल मीडिया पर फैन्स की प्रतिक्रिया देखने को मिल रही है. बता दें कि जान्हवी और ओरहान की काफी फोटोज साथ में हैं.
दोनों (Janhvi or Orhan) को अक्सर साथ में पार्टी करते देखा जाता है. हालांकि ओरहान जिनको ओरी के नाम से जाना जाता है वह कई स्टार किड्स के साथ नजर आते हैं. पार्टी हो या रेस्टोरेंट में लंच डेट वह अक्सर इन युवा एक्टर्स के साथ हैं’ग’ऑउट करते देखे जाते हैं. इसमें काजोल की बेटी न्यासा देवगन से लेकर सारा अली और ख़ुशी समेत शाहरुख की बेटी सुहाना भी उनके साथ नजर आ चुकी हैं. ऐसे में अब जान्हवी ने भी साफ कर दिया कि वह सभी के अच्छे दोस्त हैं.
यह भी पढ़ें: अब क्रिकेट के मैदान में उतरीं जानवी कपूर, फैन्स हुए दीवाने..वीडियो देख आप भी लगेंगे खेलने
बात करें फिल्म की तो जान्हवी पहली बार अपने पिता के प्रोडक्शन में बनी फिल्म Mili में नजर आईं. अब उनकी अगली फिल्म वरुण धवन के साथ आने वाली है. इसके अलावा वह कुछ अन्य प्रोजेक्ट में भी व्यस्त हैं जो फैन्स को अगले साल देखने को मिलेंगे. बहरहाल जान्हवी अपने हॉ’ट लुक के साथ ही उम्दा एक्टिंग से भी लोगों के दिलों में जगह बना रही हैं. कुछ समय पहले OTT पर आई फिल्म Good Luck Jerry में उनकी एक्टिंग काफी दमदार थी. यह फिल्म भी काफी ज्यादा पसंद की गई.