हिंदी सिनेमा के सबसे दिग्गज लिरिसिस्ट जावेद अख्तर का एक गाना काफी चर्चा में है. यह गाना किसी और फिल्म में नहीं बल्कि शाहरुख़ की डंकी फिल्म में था. इस गाने के टाइटल है ‘निकले थे कभी हम घर से’ जोकि काफी खूबसूरत और दिल को छू लेने वाला गाना है. अब इस गाने से जुडी एक दिलचस्प जानकारी सामने आई है. बताया जा रहा है इस गाने को लिखने के लिए जावेद ने कई लाख रुपये लिए हैं और यह अब तक की सबसे ज्यादा फीस बताई जा रही है. आइये बताते हैं आपको पूरी डिटेल.
डंकी फिल्म का एक गाना लिखने के लिए कई लाख फीस
जी हां डंकी फिल्म तो इन दिनों काफी चर्चा में है. फिल्म की कहानी जितना जनता के दिल को छू रही है. उतना ही इस फिल्म के गाने भी दिलों दिमाग में उतर गए हैं, ओ माहि गाना हो या फिर लूट पूत गया, तो इधर निकले थे कभी हम घर से गाना भी काफी इमोशनल सांग है. लेकन क्या आप जानते हैं इस गाने को लिखने के लिए जावेद अख्तर को कितनी फीस मिली है.
जाहिर है जावेद अख्तर (Javed Akhtar Fees) इंडियन सिनेमा के सबसे दिग्गज लिरिसिट हैं. फिल्मों से लेकर गाने वह कई साल से लिख रहे हैं. उनके लिखे गाने दुनिया भर में छाए रहते हैं. अब उन्होंने डंकी फिल्म में एक गाना लिखा जिसके लिए उनको 25 लाख रुपये फीस मिली है. यह गाना ‘ निकले थे कभी हम घर से’ है जिसका वीडियो भी जनता को काफी पसंद आ रहा और दिल को छू लेने वाला है. गाने में दिखाया गया है कैसे लोग पंजाब से अपने सपने पूरे करने के लिए विदेश जा रहे हैं. लेकिन उनके दिल में उनका घर और देश की खुशबु नहीं जाती है.
डंकी फिल्म इण्डिया कलेक्शन कितना हो गया?
इधर अगर बात करें डंकी फिल्म के कलेक्शन की तो यह 200 करोड़ पहुँचने वाला है. फिल्म काफी खूबसूरत और दिल को छू जाने वाली है. अब राजकुमार हिरानी की फिल्म है तो इसमें ड्रामा के साथ ही मजेदार कॉमेडी भी है. यही वजह है फिल्म हर वर्ग के दर्शकों को पसंद आ रही. अब तक 10 दिन में फिल्म ने करीब 180 करोड़ रवये का कलेक्शन सिर्फ हिंदी में किया है. वहीं वर्ल्डवाइड कलेक्शन 400 करोड़ के करीब पहुँचने वाला है. यानी एक साल में शाहरुख़ ने तीन तीन सुपरहिट और ब्लॉकबस्टर फिल्म देकर नया इतिहास रच दिया.
देखें निकले थे कभी हम घर से गाने का वीडियो: