बॉलीवुड के मशहूर गीतकार और अक्सर अपने बयानों की वजह से चर्चा में बने रहने वाले जावेद अख़्तर एक बार फिर सुर्ख़ियों में हैं. दरअसल अब उन्होंने कंगना के खिलाफ एक बड़ा ए’क्श’न लिया है जिसको सुनकर हर कोई हैरान है. बताया जा रहा है कि, जावेद (javed akhtar file case On Kangana) ने कंगना के खिलाफ मा’नहा’नि का केस किये फ़ाइल किया है. अब आप सोच रहे होंगे कि, आखिर मा’नहा’नि का केस किस बात को लेकर किया गया है. तो आइये हम आपको बताते हैं कि, आखिर क्या है यह पूरा मामला.
जाहिर है कि, कंगना रनौत पिछले काफी समय से फिल्म इंडस्ट्री के लोगों के खिलाफ बोल रही हैं और आरोप लगा रही हैं. पिछले एक साल में कई बार जावेद अख्तर पर रितिक रोशन के खिलाफ कुछ भी न बोलने का दबाव बनाने और उन्हें चुप रहने के लिए धम’काने का इ’ल्जा’म लगा चुकी हैं. वहीं अब जावेद ने कोर्ट का रुख किया और केस फ़ाइल कर दिया।
जावेद अख्तर ने कंगना के खिलाफ किया केस
ताजा रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंगना पर जावेद (javed akhtar file case on Kangana) ने मा’नहा’नि का केस फ़ाइल किया है. बताया जा रहा है कि, कुछ समय पहले कंगना रनौत ने जावेद अख्तर के बारे में एक वेबसाइट को दिये इंटरव्यू में कहा था, “एक बार जावेद अख्तर ने मुझे अपने घर पर बुलाया और कहा था कि ‘राकेश रोशन और उसके परिवार वाले बहुत बड़े लोग हैं. अगर तुम उनसे माफी नहीं मांगोगी तो तुम कहीं की नहीं रहोगी. वो तुम्हें जेल में डल’वा देगें और फिर तुम्हारी ब’र्बा’दी के सिवाय और कोई रास्ता नहीं बचेगा..तुम्हें आ’त्मह’त्या करनी पड़ेगी.’
ये उनके शब्द थे. उन्हें ऐसा क्यों लगता है कि अगर मैं रितिक रोशन से माफी नहीं मांगूंगी तो मुझे खु’दकु’शी करनी पड़ेगी. वो मुझपर इस कदर ची’खे और चि’ल्ला’ये थे कि मेरे पैर तरह से कां’पने लगे थे.”
जावेद अख्तर के खिलाफ इन आरो’पों को कंगना कई बार दोहरा चुकीं हैं. इतना ही नहीं, कंगना की बहन और उनकी मैनेजर रंगोली भी सोशल मीडिया पोस्ट के जरिये कंगना के हवाले से जावेद अख्तर पर इस तरह के इ’ल्जा’म लगा चुकी हैं. अब इन सब मामले को लेकर जावेद ने कंगना के खिलाफ मा’नहा’नि का केस कर दिया है. बहरहाल अब इस केस को लेकर कंगना की तरफ से प्रतिक्रिया आने के बाद ही सब कुछ साफ हो पायेगा कि, आखिर केस क्या है.
कंगना ने जावेद अख्तर को लेकर क्या कहा था
रिपोर्ट्स के मुताबिक, कुछ दिनों पहले कंगना रनौत ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ऋतिक रोशन मामले पर जावेद अख्तर ने मुझसे कहा था कि राकेश रोशन और परिवार बड़े लोग हैं. अगर तुम उनसे माफी नहीं मांगती हो तो तुम कहीं नहीं जा सकोगी.
वे तुम्हें जे’ल में डल’वा देंगे और तुम्हारे पास खुद को नुकसान पहुंचाने के अलावा कोई विकल्प नहीं रहेगा, तुम आ’त्मह’त्या के बारे में भी सोच सकती हो. कंगना ने ये भी कहा था कि जब मैंने उनकी बात नहीं मानी तो वो मेरे ऊपर चि’ल्ला’ए और बु’री तरह गुस्सा हुए.