बॉलीवुड में ड्र’ग्स की बात सामने आने के बाद से काफी हल’चल देखने को मिल रही है. यह मामले अब संसद तक पहुंच चुका है जिसको लेकर सियासी हल’चल भी काफी तेज हो चुकी है. जया बच्चन और कंगना के छि’ड़ी जुबा’नी जं’ग में अब जावेद अख्तर (Javed Akhtar Open Up On Bollywood Debate) भी आ गए हैं और उन्होंने अपनी प्रतिक्रिया दी है.
जावेद अख्तर ने बॉलीवुड में ड्र’ग्स मामले के साथ ही कंगना के बयानों को लेकर भी जवाब दिया है. तो आइये आपको बताते हैं कि, आखिर उन्होंने क्या क्या कहा है.
मैंने बस सुना है लेकिन कभी देखा नहीं
जी हां संसद में रवि किशन द्वारा उठाया गया बॉलीवुड में ड्र’ग का मु’द्दा अब तूल पकड़ता जा रहा है. एक तरफ इस मामले को लेकर बॉलीवुड दो फा’ड़ नजर आ रहा है. तो वहीं दूसरी तरफ सियासी हल’चल भी तेज हो गई है. इसी बीच अब जावेद अख्तर (Javed AKhtar) ने हिंदुस्तान टाइम्स से बातचीत में इन सब मामलों पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. जावेद अख्तर ने कहा- ‘मैंने सिर्फ सुना है और कभी कोई ड्र’ग्स अपनी आंखों से नहीं देखा है। मैंने सुना है कि युवा ड्र’ग्स लेते हैं, लेकिन ये सिर्फ फिल्म इंडस्ट्री तक ही सीमित नहीं है।’
जावेद अख्तर बातचीत में आगे कहते हैं-‘ड्र’ग्स की बात है तो ये फिल्म इंडस्ट्री ही नहीं, पूरे समाज के लिए एक रो’ग है। बात इस पर होनी चाहिए। हालांकि, मुझे पता नहीं है कि क्या चीज कानूनी है और क्या चीज गै’र कानूनी है।’
कंगना के बयानों पर बोले जावेद
ड्र’ग्स मामले पर अपनी प्रतिक्रिया देने के साथ ही जावेद अख्तर ने कंगना रनौत के ने’पो’टिज्म के आरोप पर भी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि, लोग विरा’सत और नेपो’टि’ज्म में कन्फ्यूज होते हैं। अगर कोई फिल्मी घराने में पैदा होता है तो उसके लिए फिल्म इंडस्ट्री के दरवाजे आसानी से खुल जाते हैं. लेकिन ये सब कुछ नहीं है।
जावेद अख्तर अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं- ‘कई बार स्टार किड्स ने खुद कहा है कि फिल्मी परिवार से होने के कारण उन्हें काम के मौका मिलना आसान हो जाता है। हालांकि, ये जरूरी नहीं कि उन्हें सफलता ही मिले।’ जाहिर है बीते कुछ दिनों से कंगना नेपो’टि’ज्म के मु’द्दे को लेकर फिल्म इंडस्ट्री के कुछ लोगों पर हम’लावर हैं. जिसको लेकर कई लोग उनके खिलाफ भी हो गए हैं और उनपर ही आरोप लगा रहे. ऐसे में अब यह मु’द्दा काफी हल’चल पैदा कर चुका है और देखना होगा कि, आगे इस मामले में और किसके बयान सामने आते हैं.
जया बच्चन ने कहा था इंडस्ट्री को किया जा रहा ब’दना’म
बीते दिनों रवि किशन द्वारा सदन में उठाया गया बॉलीवुड में ड्र;ग्स के मुद्दे पर जया बच्चन ने निं’दा की थी. उन्होंने कहा था कि बॉलीवुड को ब’दना’म करने की सा’जिश चल रही है। एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री हर रोज 5 लाख लोगों को सीधा रोजगार देती है। लेकिन इस पर नि’शा’ना साध कर बड़े मुद्दों से ध्यान हटाने के लिए हमारा इ’स्ते’मा’ल किया जा रहा है।
सोशल मीडिया पर हम पर नि’शा’ना सा’धा जा रहा है। हमें सरकार से भी समर्थन नहीं मिल रहा है। जिन लोगों ने फिल्म इंडस्ट्री के सहारे ही नाम कमाया, उन्होंने इसे ग’ट’र कहा। लोग जिस थाली में खाते हैं, उसमें छे’द नहीं करना चाहिए। जया ने कहा कि कुछ लोगों के आपसी मत’भे’द या मन’भे’द का असर इंडस्ट्री पर नहीं होना चाहिए। हालांकि जया को बॉलीवुड इंडस्ट्री के कई सितारों का ज’बरद’स्त समर्थन भी मिल रहा है।