बॉलीवुड के मशहूर गीतकार जावेद अक्सर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. वह खुले विचार वाले आदमी हैं और खुलकर हर मुद्दे पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हैं. वैसे तो वह अक्सर मोदी सरकार की आलोचना करने के लिए जाने जाते हैं. लेकिन हाल ही में उन्होंने मोदी सरकार की तारीफ़ कर दी है.
इसको देखकर और सुनकर लोग हैरानी भी जता रहे हैं. तो वहीं लोग ख़ुशी भी जता रहे कि चलो इस बार तो अख्तर साहब ने सही बात की.
दरअसल यह पूरा मामला जुड़ा है यूक्रेन की स्थिति से जहां पर दुनिया भर की नजरें टिकी हुई हैं. देश दुनिया का हर व्यक्ति इस वक्त यूक्रेन के बारे में सोच रहा है. लोग वहां की परिस्थित देखकर हैरान हैं. वहीं कई भारतीय स्टूडेंट्स भी यूक्रेन में फं’से हुए हैं.
ऐसे में अब जब पूरी दुनिया में यूक्रेन को लेकर चर्चा हो रही है. सोशल मीडिया पर भी लोग अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते नजर आ रहे हैं.
ऐसे में भला जावेद अख्तर कैसे पीछे रह सकते थे. लेकिन इस बार उन्होंने मोदी सरकार की आलोचना के बजाए सराहना की है.
दरअसल पॉपुलर संगीतकार जावेद अख्तर ने भारत सरकार के इन प्रयासों की तारीफ की है. जाहिर है यूक्रेन से भारतीयों को लाने के लिए ‘ऑप’रेशन गंगा’ अब भी जारी है. कई छात्रों को विमान के जरिये भारत लाया जा रहा है.
लेकिन अभी भी छात्र मुश्किल में वहीं फं’से हैं. सोशल मीडिया पर बच्चों के कई वीडियो भी वायरल हो रहे हैं जिसमे वह परेशानी बताते हुए भावुक हो जा रहे हैं.
इस बीच अब जावेद अख्तर ने सरकार द्वारा चलाये जा रहे अभियान को लेकर बड़ी बात कही. उन्होंने हाल ही में पुणे इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के मंच पर सरकार के प्रयास की सराहना करते हुए कहा, “मुझे पूरा भरोसा है कि सरकार हमारे बच्चों को सुरक्षित वतन वापस लाने की कोशिश कर रही है.
मुझे इसमें एक पल के लिए भी कोई संदे’ह नहीं है कि सरकार सभी बच्चों को सुरक्षित घर पहुंचाने की पूरी कोशिश कर रही है और इसमें पूरी तरह सफल भी होगी.”
यही नहीं जावेद अख्तर ने आगे कहा, “मैंने आज भी सुना है कि बच्चों को निकालने के लिए एक सेफ कॉरिडोर बनाने के लिए कुछ निर्णय लिए गए हैं. यह मुद्दा राष्ट्रीय सरोकार का है.”
अख्तर ने आगे कहा कि सच तो यही है कि अंत में कोई भी कभी यु’द्ध नहीं जीतता है. इसमें हर किसी की हार होती है. दोनों तरफ से लोग मा’रे जाते हैं, यह यु’द्ध बिल्कुल नहीं होना चाहिए.
उधर बता दें कि, हाल ही में विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम ने बताया कि पिछले 24 घंटे में यूक्रेन से भारतीयों को लेकर 18 विमान भारत पहुंचे हैं. इनसे करीब 4 हजार भारतीयों को वापस लाया गया है. अब तक कुल 48 फ्लाइट्स में 10 हजार 348 भारतीयों को वापस लाया जा चुका है.