यह सम्मान पाने वाले पहले भारतीय बने जावेद अख्तर,धर्मनिरपेक्ष व्यक्ति को दिया जाता है सम्मान

बॉलीवुड के मशहूर शायर और गीतकार जावेद अख्तर (javed akhtar) अक्सर अपने ट्वीट और बयानों की वजह से चर्चा में बने रहते हैं. एक बार फिर वह काफी चर्चा में हैं. लेकिन इस बार वह अपने ट्वीट नहीं बल्कि, ख़ास सम्मान पाने को लेकर सुर्ख़ियों में बने हुए हैं. दरअसल जावेद अख्तर को प्रतिष्ठित रिचर्ड डॉकिन्स पुरस्कार(Javed win Richard dawkins award) से सम्मानित किया गया है। जावेद यह पुरस्कार पाने वाले पहले भारतीय बन गए हैं।

धर्मनिरपेक्षता की रक्षा करने वालों को दिया जाता है यह सम्मान

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि, यह पुरस्कार विश्व प्रसिद्ध अंग्रेजी विकासवादी जीवविज्ञानी रिचर्ड डॉकिंस (Richard dawkins Award) के नाम पर दिया जाता है। वर्ष 2003 से दिया जा रहा यह पुरस्कार विज्ञान, रिसर्च, शिक्षा या मनोरंजन के क्षेत्र के ऐसे प्रतिष्ठित व्यक्ति को दिया जाता है, जो सार्वजनिक रूप से लॉजिकल होकर धर्मनिरपेक्षता की रक्षा के लिए प्रयास करता है। ऐसे में अब अख्तर को इस क्षेत्र में अच्छा कार्य करने को लेकर यह सम्मान दिया गया है. वहीं अब उनको यह सम्मान मिलने मिलने पर हर कोई उनको बधाइयां दे रहा है.

अवॉर्ड के बारे में सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के बाद जावेद अख्तर की पत्नी और अभिनेत्री शबाना आज़मी ने कहा कि, आज के समय में जब धर्मनिरपेक्षता ख’तरे में है तो इस पुरस्कार का महत्व और बढ़ जाता है। आजमी ने एजेंसी को बताया, “मैं बहुत खुश हूं। मैं जानती हूं कि रिचर्ड डॉकिंस (Richard dawkins Award) जावेद के लिए प्रेरणा देने वाले नायक की तरह रहे हैं। यह पुरस्कार इसलिए भी मायने रखता है क्योंकि आज के समय में जब सभी धर्मों के धार्मिक क’ट्टरपंथी धर्म’निरपेक्षता पर ह’मले कर रहे हैं तो यह पुरस्कार इस मूल्य की र’क्षा के लिए जावेद के प्रयासों को बताता है।”

अनिल कपूर समेत कई स्टार्स ने दी बधाई

जी हां जावेद अख्तर (Javed akhtar) को यह खास सम्मान दिए जाने के बाद कई बॉलीवुड स्टार्स ने ख़ुशी जताई है. इसमें अनिल कपूर से लेकर दिया मिर्जा शामिल हैं. अनिल कपूर ने जावेद को यह सम्मान दिए जाने पर ख़ुशी जताते हुए उनको बधाई दी है.

Leave a Comment