अब तो फूल के भी धर्म हो गए, गेंदा मंदिर और लिली मजार पर जायेग- जावेद जाफरी का वीडियो हुआ वायरल

बॉलीवुड के मशहूर अभिनेता जावेद जाफरी इन दिनों चर्चा में हैं. दरअसल उनका एक वीडियो काफी वायरल हो रहा है जिसको लोग शेयर करते हुए अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. वीडियो में जावेद एक मंच पर स्पीच देते हुए नजर आ रहे हैं. यही नहीं उन्होंने जिस मुद्दे पर स्पीच दी है वह सुनकर लोग हैरान रह गए और उनकी सराहना कर रहे हैं. तो वहीं आलोचना भी कर रहे है.

गौरतलब है कि आज के समय में कई फिल्म स्टार्स खुलकर अपनी बात रखने के लिए जाने जाते हैं. कई स्टार्स हैं जो सामाजिक मुद्दों पर भी बोलते हैं और जनता के हित की बात को सोशल मीडिया के जरिये रखते हैं.

Javed jaffrey old Speech

इसी कड़ी में अब जावेद जाफरी का बयान चर्चा में बना हुआ है. वायरल वीडियो के साथ ही जाफरी ने हाल ही में एक इंटरव्यू में भी बड़ी बात कही है.

अपने इंटरव्यू के दौरान जावेद जाफरी ने बताया कि बहुत कम उम्र में ही उनके पिता जगदीप के कंधों पर जिम्मेदारी आ गई थी.

Jaffrey father Jagdeep

ऐसे में उन्होंने बचपन नहीं देखा, बस जिम्मेदारी संभाली, उन्होंने कहा, “नौ साल की उम्र से उन पर जिम्मेदारी आ गई थी, जैसे होता है न कि समुद्र में फेंक दिया और बोला कि जाओ स्विम करो. उनके साथ ऐसा ही हुआ था, बंटवारे के बाद वो सड़क पर आ गए थे.

वह अपनी मां के साथ मुंबई में फुटपाथ पर रहा करते थे, यही नही उन्हें शुरुआत से सब शुरू करना पड़ा था।”

javed jaffrey Viral Video on Relegion

यही नहीं इस इंटरव्यू में जावेद ने आगे कहा कि उन्होंने कम उम्र में ही मां और खुद को संभाला और जिम्मेदारी निभाने की वजह से वह काफी व्यस्त रहते थे.

ऐसे में जब हम बच्चे थे तो वह हमें सब कुछ देने की कोशिश करते थे. हमारी छुट्टियां होतीं तो वह किसी दूसरे शहर में शूटिंग कर रहे होते थे. उनकी शूटिंग खत्म होने के बाद हम सब एक हफ्ते या उससे अधिक समय तक घूमते थे. यह उनके साथ समय बिताने का एकमात्र तरीका था.

javed jaffrey speech on Politics

इसके इतर जावेद का एक पुराना वीडियो भी काफी चर्चा में बना हुआ है. इस वीडियो में जावेद देश के मुद्दों पर बात करते नजर आ रहे हैं. जावेद कहते हैं- आज तो जानवरों के भी धर्म हो गए हैं. गाय हिंदू और बकरी मुस्लिम हो गई है.

जाफरी कहते हैं नफ’रतों का असर देखो- यह पेड़ पौधे भी हैरान हो जाएं, अगर पक्षी भी हिंदू और मुस्लमान हो जाएं.

सूखे मेवे भी हैरान हो गए, कि पता नहीं कब – खजूर मुसलमान और नारियल हिंदू हो जाए. जाफरी आगे कहते हैं- धर्म के नाम पर रंगों को भी बांटा जा रहा है, कि हरा मुस्लमान का और लाल हिंदू का.

तो वो दिन दूर नहीं जब सारी हरी सब्जियां मुस्लमान की हो जाएंगी, सिर्फ टमाटर और गाजर ही हिन्दुओं के रह जायेंगे।. लेकिन यह तरबूज च’कमे में है कि वो कहां जाएगा क्योंकि यह तो अंदर से हिंदू और ऊपर से मुस्लमान है.

बता दें कि जाफरी की यह स्पीच काफी पुरानी है जो साल 2015 की बताई जा रही है. लेकिन यह अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल है. ब्रूट इंडिया के ट्विटर पर यह शेयर है और लोग इसे डाऊनलोड करके शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

देश के मशहूर वकील प्रशांत भूषण ने जाफरी का यह वीडियो शेयर किया है, जिसके बाद हर तरफ यह फिर से वायरल हो रहा है.आपको बता दें कि, फ़िल्मी दुनिया का सफर करने वाले जावेद जाफरी ने 2014 में राजनीति का भी रुख किया था.

Javed Jaffrey Election 2014 lucknow

जाफरी ने लखनऊ की लोकसभा सीट से राजनाथ सिंह के खिलाफ ताल ठों’की थी. मगर वो चुनाव हार गए थे. हारने के बाद जावेद ने चुनाव न लड़ने का फैसला किया था.

वहीं अब जावेद का यह पुराना स्पीच वाला वीडियो काफी चर्चा में बना हुआ है और कई दिग्गज भी इसे सोशल मीडिया पर शेयर कर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं. कई लोग सराहना कर रहे तो कई आलोचना भी करते दिख रहे.

Leave a Comment