तानाजी में उदय भान के किरदार से हर किसी को हैरान करने वाले अभिनेता सैफ अली खान ने फिर धमाल मचा दिया है. जी हां उनकी फिल्म ‘जवानी जानेमन’ (Jawaani Jaaneman Box Office) शुक्रवार को रिलीज हुई जिसने दर्शकों को मनोरंजन का जबरदस्त डोज दिया। इस फिल्म को देखकर हर कोई सैफ की तारीफ़ करते नहीं थक रहा था.
वहीं सैफ की इस फिल्म ने शानदार ओपनिंग भी की है और पिछली फिल्मों के मुकाबले सैफ की इस फिल्म ने कमाल दिखाया है.
बॉक्स ऑफिस पर छा गई सैफ की जवानी
तानाजी में सीरियस किरदार निभाने के बाद अब जवानी जानेमन में उनका रंगीन मिजाज देखने को मिला है. फिल्म को देखने के बाद लोगों ने सैफ की जमकर तारीफ़ की और मनोरंजन और कॉमेडी से लबरेज फिल्म को देखकर हर कोई गदगद हो उठा.
वहीं अब फिल्म ने बॉक्स ऑफिस (Jawaani Jaaneman Box Office) पर भी पहले दिन 3. 24 करोड़ की शानदार कमाई की है. ऐसे में अब सैफ की सोलो फिल्म के हिसाब से अच्छा रिस्पॉन्स मिला है. जाहिर है इस फिल्म के साथ ही 3 अन्य फ़िल्में भी शुक्रवार को रिलीज हुई थीं जिनसे जवानी जानेमन को टक्कर भी मिली। लेकिन पहले दिन रिस्पॉन्स काफी शानदार रहा है और वीकेंड पर यह बढ़ता नजर आने वाला है.
पिछले फिल्मों के मुकाबले मिली बढ़िया ओपनिंग
जी हां सैफ की अगर पिछले फिल्मों की बात करें तो 2017 में आयी शेफ, 2018 में आयी कालाकांडी और 2019 में आयी लाल कप्तान के मुकाबले जवानी जानेमन बेहतर रही है। गौरतलब है कि, नितिन कक्कड़ निर्देशित जवानी जानेमन में सैफ़ ने एक रंगीन मिज़ाज पिता का रोल निभाया है, जो अपने अंदाज़ से अपनी ज़िंदगी जी रहा है और इस बात अनजान है कि उसकी एक ग्रोन अप बेटी है। वहीं इसके बाद फिल्म में कई ट्विस्ट एन्ड टर्न्स दिखाए गए हैं जो काफी मजेदार हैं.